रक्षाबंधन का कैसे मनाए त्यौहार । कब बांध सकते हैं सही मुहूर्त पर राखी

रक्षाबंधन का कैसे मनाए त्यौहार । कब बांध सकते हैं सही मुहूर्त पर राखी। विस्तृत जानकारी दे रहे हैं पंडित वेद मूर्ति शास्त्री । पंडित वेद मूर्ति शास्त्री जी का कहना हिंदू धर्म में एक ही दिन मनाए त्यौहार । 11 अगस्त राखी बांधने का शुभ दिन । प्रतिपदा युक्त पूर्णिमा 12 को रक्षाबंधन मनाना कहीं से शुभ नहीं । ब्रम्हवैवर्तपुराण मकरस्थ चंद्र पाताल लोक में भद्रा होने से मृत्यलोक में कोई प्रभाव नहीं । श्रवण नक्षत्र आयुष्मान योग पूर्ण पूर्णिमा व्याप्त 11अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाएं बहन को उपहार में इस साल स्वर्ण भेंट दें