
प्रीति नीरज गुप्ता ने अपने वार्ड में दौरा कर क्षेत्र की जनता की सुनी समस्याएं
वार्ड 231 घोंडा की निगम पार्षदा प्रीति नीरज गुप्ता ने अपने वार्ड में दौरा कर क्षेत्र की जनता की सुनी समस्याएं । सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्र की जनता ने निगम पार्षद प्रीति गुप्ता को बताई समस्याएं । खंभों पर लाइट लगवाने और गलियां बनवाने के लिए भी क्षेत्र की जनता ने अवगत कराया । निगम पार्षदा प्रीति नीरज गुप्ता ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का दिया भरोसा । निगम पार्षद प्रीति गुप्ता जब से निगम पार्षद बनी है तभी से अपने क्षेत्र का कर रहे हैं दौरा
Comments
No Comments
Leave a Reply