
प्रसिद्ध समाज सेवक और उद्योगपति डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी और श्रीमती प्रीति गुप्ता जी को सिंगापुर में किया गया सम्मानित
सच्ची लगन और मेहनत से हर सपने सच हो जाते हैं। राष्ट्र सेवा में सुक्ष्म सेवा भी जब पहचान दिलाएं तो हौसलों को नई उड़ान मिल ही जाती है। विश्व में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला अख़बार "दैनिक जागरण" द्वारा आयोजित “जागरण अचीवर अवार्ड 2022" का सिंगापुर में बड़े भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें समाज के और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों नें भाग लिया।
- “जागरण अचीवर अवार्ड 2022" का सिंगापुर में बड़े भव्य रूप से आयोजन किया गया
सच्ची लगन और मेहनत से हर सपने सच हो जाते हैं। राष्ट्र सेवा में सुक्ष्म सेवा भी जब पहचान दिलाएं तो हौसलों को नई उड़ान मिल ही जाती है। विश्व में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला अख़बार "दैनिक जागरण" द्वारा आयोजित “जागरण अचीवर अवार्ड 2022" का सिंगापुर में बड़े भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें समाज के और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों नें भाग लिया।
समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर (Most Trusted Name in Social Work) से सम्मानित किया गया। देश के चुनिंदा शख्सियतों को अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। स्पीडवैल आई.टी. सोल्युशंस प्रा.ली. और श्रीहंस आर्ट्स एन्ड क्रिएशन्स प्रा.ली. के संस्थापक डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी को समाज सेवा में उनके अहम योगदान के लिए “Most Trusted Name in Social Work” के ख़ास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश के जाने-माने उद्योगपति और ख़ास हस्तियों नें शिरकत की। बायजूस के सी.एम.डी. श्री बायजू रवीन्द्रन जी, महागुन इंडिया प्रा.ली. के निदेशक श्री अमित जैन, श्री राम ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. मंदीप किशोर जी, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के जनरल मैनेजर(उत्तर-भारत) श्री संजीव शुक्ला जी, समेत अनेक ऐसी ख़ास हस्तियों से समारोह की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी तथा साथ ही श्रीमती प्रीती गुप्ता नें मीडिया से बात करते हुए बताया की ‘बड़े गर्व की अनुभूति हुई’। सभी के स्नेह और प्यार से ही यह सब संभव हो पाया है। उन्होंने बताया की समाज सेवा के इस महान कार्य में उनका परिवार किस तरह उनका साथ देता है और हर परिस्तिथि में मजबूती के साथ उनके हर कार्य में हर सम्भव सहयोग करता है। ईश्वर और परिवार के सहयोग से ही आज इस अवार्ड को हासिल किया, इस उपलब्धि के लिए बारम्बार मैं ईश्वर का, परिवारजन का और साथ ही मेरे सभी शुभचिंतकों का ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ। इस यादगार पल में मेरी धर्मपत्नी प्रीति गुप्ता व सुपुत्री मान्या गुप्ता भी उपस्थित हैं।
Comments
No Comments

Leave a Reply