पूर्व अन्ना सहयोगी योगेंद्र यादव भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जुड़े

पूर्व अन्ना सहयोगी योगेंद्र यादव भी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में जुड़े, बताई जा रही है कोई वजह

yogender yadav

पूर्व अन्ना सहयोगी योगेंद्र यादव भी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में जुड़े, बताई जा रही है कोई वजह

कांग्रेस पार्टी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन कर रही है. इस यात्रा में स्वराज इंडिया के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा में हिस्सा लेने की वजह से जुड़े सवाल पर योगेंद्र यादव ने कहा, मैं बिल्कुल कांग्रेस का नहीं हूं बल्कि मैं तो अपनी पार्टी का बिल्ला लगा के चल रहा हूं. मैं यहां आज इसलिए हूं क्योंकि जो लोग देश को तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. कल अगर कोई और पार्टी भी ऐसी कोशिश करेगी तो उसको भी समर्थन देंगे.'

'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में योगेंद्र यादव ने कहा, 'सारा विपक्ष सरकार के लिए चुनौती पेश कर सकता है. इसी क्रम में कांग्रेस ने पहल की है, ऐसे में भारत जोड़ो पहल चलाने की जरूरत है. इसलिए हम यहां जुटे हैं. देश में आज जमीनी इक्वेशन बदल गया. जो लोगों के दुख तकलीफ हैं वो पहले से ज्यादा बढ़े हैं. वहीं इस देश का बड़ा मीडिया इन मुद्दों को रिपोर्ट नहीं करेगा. ऐसे में पुराना तरीका ही इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि लोग जागरूक हो सके. और मेरा मानना है कि अगर देश को बचाना है तो मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को सत्ता से उतारना होगा. इस वक्त देश में जो घृणा फैली है उसे दूर करना मेरी प्राथमिकता है. हालांकि ये चुनौती लंबी है.'

इस यात्रा के मकसद के बारे में योगेंद्र ने कहा कि हिंदु -मुस्लिम के जहर को निकालने के लिए भारत जोड़ो के जरिए को अहम कदम माना जा रहा है, जिसे सपोर्ट की जरूरत है.

वहीं, योगेंद्र यादव ने 2011 के आंदोलन की बात करते हुए कहा कि उस वक्त भ्रष्टाचार अहम मुद्दा था. लेकिन उसका नेतृत्व गलत हाथों में गया जो कि हमारी गलती थी. अब वो जो कर रहे हैं, मेरे लिए शर्म से डूब जाने वाली बात है.

बता दें, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. बताया जा रहा है कि इस यात्रा का पूरा होने में करीब 150 दिन लगेंगे.