बांग्लादेश खिलाड़ी को हर्षा भोगले ने दी नसीहत, मैदान और फील्डिंग की कर रहे थे शिकायत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-12 में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। मैच के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन और बांग्लादेशी फैंस ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है।

virat kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-12 में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। मैच के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन और बांग्लादेशी फैंस ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया है।

मैच हारने के बाद ESPNcricinfo से बात करते हुए नूरुल हसन ने मैदानी अंपायर और विराट कोहली पर आरोप लगाते हुए कहा, 'निश्चित रूप से गीले आउटफील्ड का प्रभाव तब पड़ा जब हमने खेल को फिर से शुरू किया, लेकिन मैच के दौरान एक फेक थ्रो भी था जिससे हमें पांच रन मिल सकते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश हमें वह भी नहीं मिला।'

हर्षा भोगले ने 'फेक फील्डिंग' पर दिया जवाब

नुरुल के इस आरोप पर भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर लिखा, 'फेक फील्डिंग को लेकर सच्चाई यह है कि इस घटना को किसी ने नहीं देखा। इस घटना को अंपायर तक ने नहीं देखा। इसके अलावा इस घटना को हमने भी नहीं देखा।'

बता दे कि आइसीसी के नियम 41.5 के अनुसार, फील्डिंग कर रही टीम जानबूझकर ध्यान भटकाने, धोखे या बल्लेबाज को बाधा पहुंचती है तो अंपायर इसे डेड बॉल घोषित करते हुए टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगा सकता है।

फेक फील्डिंग और गीली आउटफील्ड की शिकायत न करें: भोगले

हर्षा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को गीली आउटफील्ड को लेकर शिकायत करने का अधिकार है। शाकिब ने सही कहा था बारिश का फायदा बल्लेबाजी पक्ष को उठाना चाहिए था। अंपायर और क्यूरेटर ने शानदार काम किया, जिससे मैच जल्दी शुरू हो गया।' हर्षा ने कहा,' बांग्लादेश में मौजूद मेरे दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि कृपया फेक फील्डिंग और गीली आउटफील्ड की शिकायत न करें।'