
पहला ‘WPL’ पहुंचा अपने खिताबी मुकाबले में, MIऔर DC दोनों में से किसके सर सजेगा जीत का ताज
महिला प्रीमियर लीग (WPL Final) का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटेदार टक्कर होने वाली है।

- इन खिलाड़ियों पर होंगी ख़ास नज़र
महिला प्रीमियर लीग (WPL Final) का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटेदार टक्कर होने वाली है।
दिल्ली कैपिटल्स अपने प्रदर्शन की वजह से अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल करते हुए सीधा फाइनल में पहुंची। दिल्ली टीम ने कुल 8 में से 6 मुकाबलों मे जीत दर्ज की। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से करारी मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों के उन 5 खिलाड़ियों पर जिन पर फाइनल मैच में सभी की निगाहें रहने वाली है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी ख़ास नज़र
1. हरमनप्रीत कौर
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर का नाम, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में खुद को एक शानदार कप्तान साबित किया है। हरमनप्रीत ने शानदार कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 9 मैचों में कप्तान ने 244 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
2. नेट सीवर
लिस्ट में दूसर नंबर पर है मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नेट सीवर का नाम, जिन्होंने कुल 9 मैचों में 54.40 के औसत से 272 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में फाइनल मैच में उनसे एक बड़ी पारी की आस है।
3. मेग लेनिंग
लिस्ट में पहले नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान म लेनिंग का नाम, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग में 8 मैच खेलते हुए दो अर्धशतक जड़े और कुल 310 रन बनाए। ऐसे में मुंबई के खिलाफ फाइनल भिड़त में मेग से एक बड़ी पारी की उम्मीदें लगी हुई है।
4. हीली मैथ्यूज
लिस्ट में पांचवें नंबर पर है हैली मैथ्यूज का नाम, जिन्होंने इस पूरी लीग में सबसे शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। वो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल रही, जिन्होंने अब तक उन्होंने 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए और 258 रन भी बनाए।
5. मारिजैन कैप
मारिजैन कैप ने इस लीग में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 8 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए। इसके अलावा यूपी के खिलाफ 21 मार्च को खेले गए मैच में उन्होंने 34 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी
Comments
No Comments

Leave a Reply