आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी समेत इन महान खिलाड़ियों की परंपरा को निभाया।

भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक, रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 साल की उम्र में उन्होंने रिटायरमेंट का एलान करते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने इस बड़े फैसले का ऐलान किया।  

स्टोरी हाइलाइट्स
  • R Ashwin

भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक, रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 साल की उम्र में उन्होंने रिटायरमेंट का एलान करते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने इस बड़े फैसले का ऐलान किया।  


गाबा टेस्ट के बाद लिया संन्यास का फैसला  

अश्विन ने एडिलेड टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह खो दी थी, जबकि ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन ने उनकी वापसी की उम्मीदों को और कम कर दिया। गाबा टेस्ट के दौरान जब ड्रेसिंग रूम में अश्विन भावुक दिखे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया, तब से ही उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।  


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के साथ बैठे अश्विन ने जल्दी-जल्दी में अपने संन्यास का एलान किया। उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरा आखिरी दिन था। हालांकि, मैं किसी न किसी रूप में इस खेल से जुड़ा रहूंगा।"  


अश्विन ने सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को साझा करते हुए लिखा, "बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। भारत के लिए खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जिसमें कई यादगार पल शामिल हैं। अपने साथियों, कोचों, बीसीसीआई और दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।"  


आईपीएल में जारी रहेगा सफर  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद अश्विन आईपीएल खेलते रहेंगे। सीएसके ने उन्हें 2025 के सीजन के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। 7 साल बाद अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई है। अश्विन ने आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेला है।  


धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को निभाया  

अश्विन ने जिस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अचानक संन्यास का एलान किया, वैसा भारतीय क्रिकेट में पहले भी कई दिग्गज कर चुके हैं। इनमें अनिल कुंबले (2008), सौरव गांगुली (2008), राहुल द्रविड़ (2012), वीवीएस लक्ष्मण (2012), वीरेंद्र सहवाग (2013) और एमएस धोनी (2014) का नाम शामिल है।  


अश्विन का करियर रिकॉर्ड  

- टेस्ट क्रिकेट: 106 मैच, 537 विकेट, 37 बार 5 विकेट हॉल, 8 बार 10 विकेट हॉल।  

- वनडे क्रिकेट: 156 विकेट।  

- टी20: 72 विकेट।  

- सबसे ज्यादा *प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11) के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी।  

- टेस्ट में बतौर बल्लेबाज 3503 रन, 6 शतक।  


अश्विन का स्पिन बॉलिंग में स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) का रहा, जो उन्हें महान स्पिनर्स की सूची में और खास बनाता है।  


नई शुरुआत की तैयारी 

अश्विन ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह क्रिकेट से किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत में एक युग के अंत का संकेत दिया है।