
भारतीय बाजार में आई Hyundai की नई “वेन्यू फेसलिफ्ट” , फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई वेन्यू फेसफिट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे पांच वेरिएंट E, S, S(O), SX और SX (O) के साथ लाया गया है। वेन्यू में ऐसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है , जो पहली बार इस मॉडल रेंज में आपको देखने को मिलेंगे। वहीं, इसकी बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन मनी के साथ पहले ही शुरू कर दी गई थी। तो चलिए जानते हैं इस नई कार में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।

- कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई वेन्यू फेसफिट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई वेन्यू फेसफिट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे पांच वेरिएंट E, S, S(O), SX और SX (O) के साथ लाया गया है। वेन्यू में ऐसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है , जो पहली बार इस मॉडल रेंज में आपको देखने को मिलेंगे। वहीं, इसकी बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन मनी के साथ पहले ही शुरू कर दी गई थी। तो चलिए जानते हैं इस नई कार में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।
खास फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो 2022 वेन्यू में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम मिलेगी। इसमें सेगमेंट की पहली ड्राइवर एडजेस्टमेंट सीट भी दी गई है। साथ ही इसके केबिन में 60 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश की जाएगी, जिसमें से कुछ एम्बेडेड वॉयस कमांड, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C), क्लाइमेट कंट्रोल, डोर लॉक / अनलॉक, व्हीकल स्टेटस चेक, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इंफॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इंफॉर्मेशन जैसे फीचर्स हैं। केबिन को छह अलग-अलग एम्बिएंट साउन्ड से भी लैस किया गया है।
नए लुक में आई सामने
Hyundai Venue फेसलिफ्ट में सबसे पहला अपडेट इसके लुक को मिला है। इसके फ्रंट में ही आपको बिल्कुल नई डार्क क्रोम ग्रिल देखने को मिलेगी, जिसके साथ एलईडी डीआरएल के लिए एक नया डिजाइन, सिल्वर रूफ रेल और स्किड प्लेट, और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट देखने को मिलेगा। इसके अलावा, अपकमिंग मॉडल में DRL को तीन-स्लैट यूनिट के साथ पेश किया गया है। रंगों की बात करें तो नई वेन्यू फेसलिफ्ट को सात कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे और फेयरी रेड के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें दिये 16-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्स के साथ यह पहले से ज्यादा आकर्षक दिखने लगी है।
इंजन की पावर
नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन मिलने वाले है। इसका 1.5 लीटर इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क बनाती है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई यूनिट है, जो 118bhp की पावरऔर 172Nm टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
जाने कीमत
नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के 1.2 लीटर वर्जन को 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम )की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, टर्बो इंजन और डीजल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह Maruti Suzuki Brezza, Toyota Urban Cruiser, Kia Sonet, XUV 300 और Creta को टक्कर देगी।
Comments
No Comments

Leave a Reply