
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में मिलेगा शानदार डिस्काउंट, iPhone 15 सस्ते में खरीदने का मौका
फेस्टिव सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी खास मौके पर फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, होम अप्लायंसेस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर बड़े-बड़े ऑफर दिए जाएंगे। खरीदार HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कैशबैक और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।

फेस्टिव सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी खास मौके पर फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, होम अप्लायंसेस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर बड़े-बड़े ऑफर दिए जाएंगे। खरीदार HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कैशबैक और EMI ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
27 सितंबर से शुरू होगी सेल
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 27 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स 26 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस पा सकेंगे। इस बार फ्लिपकार्ट ने बैंक ऑफर्स के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है, जिससे खरीदारों को डेबिट/क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10% इंस्टेंट छूट मिलेगी।
इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट ने सुपर मनी ऐप के जरिए UPI पेमेंट्स पर आजीवन कैशबैक का भी ऑफर दिया है। खरीदारों को 1 लाख रुपये तक का पे लेटर ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे वे सामान अभी खरीद सकते हैं और पेमेंट बाद में कर सकते हैं।
सैमसंग स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर
सेल के दौरान सैमसंग के गैलेक्सी एस23, एस23 FE और गैलेक्सी ए14 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स मिलेंगी। आप अभी से इन्हें विशलिस्ट कर सकते हैं। नथिंग फोन 2A और 2A प्लस पर भी डिस्काउंट दिए जाएंगे। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट जल्द ही टीवी, स्मार्टवॉच, टैबलेट, ऑडियो प्रोडक्ट्स और लैपटॉप पर छूट की घोषणा करेगा।
एपल iPhone और iPad पर भारी छूट
बिग बिलियन डेज सेल में Apple और Google के फोन पर भी भारी छूट मिलने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट ने पुष्टि की है कि 9th जेनरेशन का iPad 18,999 रुपये से कम में मिलेगा। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल भी डिस्काउंटेड कीमतों पर उपलब्ध होंगे।
इस फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट की सेल शानदार ऑफर्स के साथ खरीदारों के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगी।
Comments
No Comments

Leave a Reply