5G लागू होते ही 6G के परिक्षण की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ का उद्घाटन

नवरात्रि की शुरुआत भारत के विकास में एक बड़ा मोड़ लेकर आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज यानी 22 मार्च बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी ITU के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया है।

pm modi

नवरात्रि की शुरुआत भारत के विकास में एक बड़ा मोड़ लेकर आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज यानी 22 मार्च बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी ITU के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया है।

बता दें कि ITU सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है। इसका मुख्यालय जिनेवा में है, जिसके पास फिल्ड ऑफिस, रिजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का एक नेटवर्क है।

क्षेत्रीय कार्यालय किस तरह करता है काम?

भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए आईटीयू के साथ मार्च 2022 में मेजबान देश के तौर पर काम करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया। भारत में क्षेत्रीय कार्यालय ने भी इसमें एक नवाचार केंद्र स्थापित करने की परिकल्पना की है, जो इसे आईटीयू के अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के बीच यूनिक बनाता है। ये भारत द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित होगा। इसका ऑफिस नई दिल्ली में महरौली में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DoT) भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है।