हरियाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, 20 गाड़ियों की आपस में हुई ख़तरनाक भिड़ंत
हरियाणा के हिसार में हाइवे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा। हिसार हाईवे पर ढन्ढूर के पास जहाँ पर एक के बाद के लगभग 20-25 और 1 बाईक भी आपस में भिड़ गई।
- हादसा इतना भ्यानाज्क था की इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत
हरियाणा के हिसार में हाइवे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा। हिसार हाईवे पर ढन्ढूर के पास जहाँ पर एक के बाद के लगभग 20-25 और 1 बाईक भी आपस में भिड़ गई।
हादसा इतना भ्यानाज्क था की इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें है इस मौके पर इस DSP जोगिन्दर शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार समेत प्रा पुलिस दल मौजूद रहा। चश्मदीद के मुताबिक़ हाईवे पर एक अजीब सा धुँआ आ गया था जिसके चलते रोड़ पर कुछ भी हीं दिख था जिसके कलते ये दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों द्वरा जान्कासरी दी गई की नगर निगम की वजह इस प्रकार का धुंआ और ये बदबू सारे इलाके में फैली हुई है।
इससे पहले भी कुछ छोटे हादसे इसी के कारण हुए हैं पर ये अब तक का सबसे बड़ा हादसा हुआ है। इस मौके पर लोगों नें पुलिस की मुस्तैदी की तारिफ की है। उनका कहना है की पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी दी गई तो interceptar की गाड़ी तुरंत ही हादसे वाली जगह पर आ गई थी। उसके थोड़ी देर में पुलिस भी अपने पुरे दल-बल के साथ यहाँ पर घायलों की मदद करने के पहुँच गई। रास्ता खुलवाने के काम में भी सभी नें पूरा सहयोग किया। प्रशासन के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच हो रही है और इसके कारणों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।
Leave a Reply