प्रमुख समाजसेवी “नीरज गुप्ता” ने शहीद भगत सिंह सेवादल को एम्बुलेंस हेतू दिया 18 लाख रुपये का चैक

कहा जाता हैं कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म होता है। ऐसी ही मानव सेवा को सार्थक कर रहे हैं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोण्डा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी “नीरज गुप्ता”। नीरज जी सदैव मानव सेवा में तत्पर रहतें है। मानव सेवा के लिए उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। कोरोना  काल में भी नीरज जी नें कोरोना पीड़ितों के लिए अनेक सेवा कार्य किये तथा कोरोना जैसी महामारी में गरीब तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की हर सम्भव सहायता करने में सबसे आगे रहे, फिर चाहे वह मास्क अथवा सैनेटाईज़र वितरण हो या फिर राशन किट का वितरण, हर व्यक्ति को यथासंभव सहायता की। प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” से प्रेरणा लेकर कोरोना काल में नीरज जी नें ‘पी.एम.केयर्स फण्ड’ में 5100000(इक्यावन लाख रूपये) का दान दिया था।

कहा जाता हैं कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म होता है। ऐसी ही मानव सेवा को सार्थक कर रहे हैं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोण्डा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी “नीरज गुप्ता”। नीरज जी सदैव मानव सेवा में तत्पर रहतें है। मानव सेवा के लिए उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। कोरोना  काल में भी नीरज जी नें कोरोना पीड़ितों के लिए अनेक सेवा कार्य किये तथा कोरोना जैसी महामारी में गरीब तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की हर सम्भव सहायता करने में सबसे आगे रहे, फिर चाहे वह मास्क अथवा सैनेटाईज़र वितरण हो या फिर राशन किट का वितरण, हर व्यक्ति को यथासंभव सहायता की। प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” से प्रेरणा लेकर कोरोना काल में नीरज जी नें ‘पी.एम.केयर्स फण्ड’ में 5100000(इक्यावन लाख रूपये) का दान दिया था।

इसी कड़ी में समाजसेवी नीरज गुप्ता ने “शहीद भगत सिंह सेवा दल” संस्था को मानव सेवा के लिए एक एंबुलेंस हेतू ₹1800000(अठारह लाख रूपये) का चैक प्रदान किया। नीरज गुप्ता जी ने परिवार के साथ जाकर यह चैक शहीद भगत सिंह सेवा दल के कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष व पदम् श्री डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी जी को प्रदान किया। नीरज गुप्ता जी तथा उनके परिवार द्वारा संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी जी का भव्य स्वागत भी किया गया। आपको बताते चलें कि शहीद भगत सिंह सेवा दल 25 वर्षों से मानव सेवा में तत्पर है। इनकी मानव सेवा के लिए उन्हें पदम श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

कोरोना  काल में 4000 शवों का दाह संस्कार करने का सहारानिय कार्य भी शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी नीरज गुप्ता का परिवार और शहीद भगत सिंह सेवा दल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे समाजसेवी नीरज गुप्ता की माताजी श्री श्रीमती शकुंतला देवी द्वारा शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी को एंबुलेंस का चैक प्रदान किया गया, साथ ही एंकर सन्तोष टन्डन उपस्थित रहे।