पापुआ न्यू गिनी में हुआ बड़ा नरसंहार, हिंसा में गोली मारकर 53 लोगों की हुई निर्मम हत्या

पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एपी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के हवाले से यह जानकारी दी है। एबीसी ने बताया कि सभी लोगों की मौत घात लगाकर किए गए हमलों में हुई है। एबीसी के मुताबिक, सभी को गोली मार कर हत्या कर दी गई।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • Papua New Guinea Violence

पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एपी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के हवाले से यह जानकारी दी है। एबीसी ने बताया कि सभी लोगों की मौत घात लगाकर किए गए हमलों में हुई है। एबीसी के मुताबिक, सभी को गोली मार कर हत्या कर दी गई।




2 समुदायों की आपसी लड़ाई से जुड़ा मामला
इस मामले पर पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। स्थानीय समाचार पत्र पोस्ट-कूरियर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा रविवार को हुई और यह दो जनजातियों के बीच लड़ाई से जुड़ी थी। मालूम हो कि पापुआ न्यू गिनी में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। पिछले महीने देश में हुए दंगों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी।