यूपी में हुआ कानपुर के जज की गाड़ी का भीषण सड़क हादसा, स्टीयरिंग व्हील ब्लॉक होने से पलट गई कार

बांदा-फतेहपुर मार्ग पर तिंदवारी के उसरा नाला के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। हादसे में चित्रकूट में परवारा पीएचसी के चिकित्सक 35 वर्षीय उमेश चंद्र व उनकी पत्नी कानपुर में जज (एमएम) 32 वर्षीय रेवा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • Banda News
  • मौके पर कार को जेसीबी से सीधा करती पुल‍िस

बांदा-फतेहपुर मार्ग पर तिंदवारी के उसरा नाला के पास शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। हादसे में चित्रकूट में परवारा पीएचसी के चिकित्सक 35 वर्षीय उमेश चंद्र व उनकी पत्नी कानपुर में जज (एमएम) 32 वर्षीय रेवा गंभीर रूप से घायल हो गईं।



टांडा-बांदा हाईवे पर स्टीयरिंग व्हील अचानक लाक होने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में कानपुर की एसीएम व उनके चिकित्सक पति घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर होने से पीएचसी से चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से बाहर निकलवाया है।

कौशांबी जनपद निवासी रमेश के 35 वर्षीय पुत्र चिकित्सक उमेश चंद व उनकी पत्नी कानपुर में तैनात एसीएम 32 वर्षीय पत्नी रेवा शुक्रवार सुबह नौ बजे कानपुर से हुंडई कार से चित्रकूट जा रहे थे। रास्ते में तिंदवारी थाना के उसरा नाला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी।

हादसे में चित्रकूट की बरवारा पीएचसी में तैनात चिकित्सक उमेश चंद्र व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा देखकर ग्रामीणों ने दोनों को क्षतिग्रस्त वाहन से घायल अवस्था में बाहर निकाला और तिंदवारी पीएचसी ले गए। थाना प्रभारी कौशल सिंह ने बताया की पीएचसी तिंदवारी से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कानपुर भिजवाया है। रास्ते में कार की स्टीयरिंग व्हील अचानक जाम हो जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरना घायल अधिकारियों ने बताया है।

अनुमान है कि कार की रफ्तार करीब 80 के आसपास रही होगी। यदि मुकदमा दर्ज कराया जाता है तो वाहन के टेक्निकल मुआयना से वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। स्टीयरिंग व्हील लाक किस वजह से हुई है इसकी जानकारी जांच के बाद ही हो सकेगी।