सामने आएगी “रॉयल एनफील्ड” की ये जबर्दस्त बाईक्स, कम कीमत पर ये ख़ास मोटरसाइकिल भी होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड आने वाले कुछ ही महीनों में कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ दिनों पहले एक बयान में कंपनी ने बताया था कि आने वाले सालों में रॉयल एनफील्ड की 28 से ज्यादा बाइक्स बाजार में लॉन्च की जाएंगी। कंपनी इसके लिए एक बड़ा प्लान कर रही है। 2022 के शुरू होते ही कंपनी ने इस साल का पहला मॉडल Scram 411 के रूप में लॉन्च किया है। तो आइए देर न करते हुए रॉयल एनफील्ड की उन बाइक्स के बारे में जानते हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होने वाली हैं।

upcoming royal enfield
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉयल एनफील्ड आने वाले कुछ ही महीनों में कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है
  • कुछ दिनों पहले एक बयान में कंपनी ने बताया था कि आने वाले सालों में रॉयल एनफील्ड की 28 से ज्यादा बाइक्स बाजार में लॉन्च की जाएंगी

रॉयल एनफील्ड आने वाले कुछ ही महीनों में कई नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ दिनों पहले एक बयान में कंपनी ने बताया था कि आने वाले सालों में रॉयल एनफील्ड की 28 से ज्यादा बाइक्स बाजार में लॉन्च की जाएंगी। कंपनी इसके लिए एक बड़ा प्लान कर रही है। 2022 के शुरू होते ही कंपनी ने इस साल का पहला मॉडल Scram 411 के रूप में लॉन्च किया है। तो आइए देर न करते हुए रॉयल एनफील्ड की उन बाइक्स के बारे में जानते हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होने वाली हैं।

रॉयल एनफील्ड 350

रॉयल एनफील्ड 350 की ये बाइक्स हर किसी की पसंद है। रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द 350 क्लासिक 2022 मॉडल को मार्केट में पेश कर सकती है। यह एक नई जनरेशन बुलेट होगी। ये बाइक 350 RI के नए J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो मेटोर 350 और न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 की तरह दिखेगी। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च होने के बाद ये भारत की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक होगी।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बहुत जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। ये बाइक J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और ये सीरीज की तीसरी बाइक होगी। हंटर 350 एक रेट्रो रोडस्टर बाइक होगी। इसे खास युवाओं के तैयार किया गया है, जो युवाओं को काफी पसंद आएगी। इसका डिजाइन बहुत ही शानदार होगी। वहीं, इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। कंपनी इस बाइक को जून-जुलाई के बीच कभी भी लॉन्च कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड सुपर मेटोर 650

कंपनी बहुत जल्द रॉयल एनफील्ड सुपर मेटोर 650 को भी लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड सुपर मेटोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो रॉलय एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 की तरह इसमें भी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इस बाइक को कंपनी इसी साल अगस्त तक लॉन्च कर सकती है।