मर्डर के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा का शव, हरियाणा के इस शहर से हुई बरामदगी, नए साल के मौके पर हुई थी मॉडल की हत्या

गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है।
गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या पाहुजा का शव 11 दिन बाद शनिवार सुबह साढ़े दस बजे पटियाला से 90 किलोमीटर दूर फतेहाबाद के टोहाना की भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। दिव्या का शव बीएमडब्ल्यू कार से लेकर फरार होने वाले बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इसका सुराग मिला था। शव की पहचान के लिए परिवार को फतेहाबाद बुलाया गया है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
  • Divya Pahuja Murder

गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है।
गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या पाहुजा का शव 11 दिन बाद शनिवार सुबह साढ़े दस बजे पटियाला से 90 किलोमीटर दूर फतेहाबाद के टोहाना की भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। दिव्या का शव बीएमडब्ल्यू कार से लेकर फरार होने वाले बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इसका सुराग मिला था। शव की पहचान के लिए परिवार को फतेहाबाद बुलाया गया है।



गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने दिव्या का शव मिलने की पुष्टि की है।
ये है पूरा मामला
२ जनवरी की शाम पांच बजे गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में अभिजीत ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अभिजीत ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथी बलराज गिल और रवि बांगा को बुलाया था।

बलराज गिल मोहाली और रवि बंगा हिसार के मॉडल टाउन का रहने वाला है। बलराज गिल कई सालों से अभिजीत के साथ ही उसके दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित घर में रहता था।
दो जनवरी की रात दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू कार में लेकर फरार हुए बलराज गिल और रवि बांगा ने दिव्या के शव को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। इसके बाद कार को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी कर दोनों वहां से फरार हो गए थे।



एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी
बलराज गिल और रवि चंडीगढ़ से ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद दोनों यहां से अलग-अलग हो गए। बलराज गिल भागने की फिराक में था और वह गुरुवार शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा था।
बुधवार को लुक आउट नोटिस जारी होने के कारण एयरपोर्ट पुलिस ने उसे धर दबोचा। कोलकाता पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उसने दिव्या के शव को पटियाला से संगरूर के बीच भाखड़ा नहर में फेंके जाने की जानकारी दी थी। गुरुग्राम पुलिस बलराज को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम आ रही। शनिवार दोपहर तक पुलिस टीम गुरुग्राम पहुंच सकती है। इसके बाद यहां सीधे उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।