
आत्महत्या से पहले अस्पताल में हुई थीं भर्ती हुई थीं अभिनेत्री ‘वैशाली ठक्कर जिंदगी को ज़िदादिली से जीती थी अस्पताल में बनाया हुआ वीडियो हुआ वायरल
टेलीविजन एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का खुदकुशी मामला इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हैं। छोटी से उम्र में वैशाली के उठाए गए इस इस कदम ने उनके फैंस को काफी हैरान किया।
एक्ट्रेस का जाना फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है।

- Vaishali Thakkar
टेलीविजन एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का खुदकुशी मामला इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हैं। छोटी से उम्र में वैशाली के उठाए गए इस इस कदम ने उनके फैंस को काफी हैरान किया।
एक्ट्रेस का जाना फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस वैशाली ने अपने इंदौरा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मरने से पहले वैशाली ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा को ठहराया। वैशाली ने उन पर खुद को प्रताड़ित करने की बात लिखी। वहीं अब इंदौर पुलिस ने राहुल को अरेस्ट कर लिया है। वहीं अब वैशाली की मौत के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो अस्पताल के बेड पर लेटकर जिंदगी को कीमती बता रही हैं।अस्पताल के बेड पर ही बनाया था वीडियो
वैशाली ने अपना वीडियो अस्पताल में बनाया था। इसमें वो फैंस को बता रही हैं की जिंदगी कितनी कीमती है। वो कहती हैं, 'ये जो जिंदगी है ना दोस्तों वो बेहद कीमती है। तुम लोगों ने जो इसके फालतू की चीजों में झंड कर रखी है बंद कर दो ऐसा करना। बाहर का उटपटांग खाना, स्ट्रीम पार्टियां करना, जरा सा झगड़ा हुआ नहीं अपने निब्बा-निब्बी से बस दारु में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लीवर सड़ा देना। प्लीज दोस्तों मुझे बहुत गंदा वायरल फीवर हो रखा है। 'वीडियो में वो जल्दी से ठीक होकर वापस से वीडियो बनाने की बात कह रही हैं। अब वैशाली के निधन के बाद उनका ये वीडियो देख फैंस की आंखें नम हो रही हैं। इस पर कमेंट कर फैंस वैशाली की आत्मा को शांति मिलने की लोग दुआ कर रहे हैं।
Comments
No Comments

Leave a Reply