एसबीआई ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने डेबिट कार्ड मेंटेनेंस चार्ज में की वृद्धि
अप्रैल 2024 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। वित्त वर्ष की शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव होते हैं। बैंक ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज लेती है। यह साल में एक बार लिया जाता है।
अप्रैल 2024 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। वित्त वर्ष की शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव होते हैं। बैंक ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज लेती है। यह साल में एक बार लिया जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ डेबिट कार्ड के एनुअल मेंटेनेंस चार्ज को रिवाइज कर दिया है। 1 अप्रैल 2024 से नई मेंटेनेंस चार्ज लागू होंगे।
अगर आपके पास भी एसबीआई डेबिट कार्ड है तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि अगले महीने से आपको अपने कार्ड पर कितना मेंटेनेंस चार्ज देना होगा।
डेबिट कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज में हुए बदलाव
-एसबीआई क्लासिक,सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है।
-एसबीआई का युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड का वार्षिक रखरखाव की राशि को 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है।
-एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज में भी इजाफा हुआ है। बैंक ने इस कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज को 325रुपये+जीएसटी कर दिया है। पहले इस कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज 250 रुपये+जीएसटी लगती थी।
-एसबीआई के प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के भी मेंटेनेंस चार्ज में भी वृद्धि हुई है। बता दें कि प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 1 अप्रैल 2024 से 425 रुपये+जीएसटी हो जाएगा।
डेबिट कार्ड पर लगते हैं ये चार्ज
भारती स्टेट बैंक अपने ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज के अलावा भी कई चार्ज की राशि लेता है। ग्राहक को डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क भी देना होता है। इसके अलावा डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज,रिजनरेशन ऑफ पिन, इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन चार्जेस का भी भुगतान ग्राहक को करना होता है। सभी कार्ड पर जीएसटी की 18 प्रतिशत दर लागू है।
Leave a Reply