शेयर मार्किट में रौनक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अच्छी स्थिति में

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को टेक शेयरों के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी दिखी. निफ्टी 16,100 के ऊपर खुला. आईटी शेयरों ने बाजार को अच्छी बढ़त दी. सेंसेक्स निफ्टी दोनों में ही पिछले हफ्ते 1-1 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स आज उबरे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 485.98 अंक चढ़कर 54, 246.76 पर आया था, वहीं निफ्टी 126 अंक की बढ़त के साथ 16,175.20 पर आया. सुबह 10.03 पर बीएसई सेंसेक्स 384.19 अंकों या 0.71% की तेजी के साथ 54,144.97 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 120.70 अंकों या 0.75% की बढ़त लेकर 16,169.90 के स्तर पर था.

share market
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को टेक शेयरों के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी दिखी.

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को टेक शेयरों के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी दिखी. निफ्टी 16,100 के ऊपर खुला. आईटी शेयरों ने बाजार को अच्छी बढ़त दी. सेंसेक्स निफ्टी दोनों में ही पिछले हफ्ते 1-1 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स आज उबरे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 485.98 अंक चढ़कर 54, 246.76 पर आया था, वहीं निफ्टी 126 अंक की बढ़त के साथ 16,175.20 पर आया. सुबह 10.03 पर बीएसई सेंसेक्स 384.19 अंकों या 0.71% की तेजी के साथ 54,144.97 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 120.70 अंकों या 0.75% की बढ़त लेकर 16,169.90 के स्तर पर था.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. इस साल इस इंडेक्स में 30 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई पर भी आईटी इंडेक्स ने 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की. सबसे ज्यादा तेजी क्विक हील टेक, टानला प्लेफॉर्म, एक्सचेंजिंग सॉल्यूशन में आई.

सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार अच्छे लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे.

पिछले सत्र की क्लोजिंग की बात करें तो शुक्रवार को सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

अगर इस हफ्ते बाजार के रुख की बात करें तो विश्लेषकों ने राय जताई है कि शेयर बाजारों की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों के रुख, वैश्विक रुझान और रुपये के उतार-चढ़ाव से तय होगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे.