हरियाणवी सॉन्ग “छोरी किस गाम की” ने मचाया धमाल, गाने को लाखों लोग कर रहें है पसंद

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस लिमिटेड के प्रोडक्शन में बना हरियाणवी गाना “छोरी किस गाम की” धूम मचा रहा है इस गाने को पाँच लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है वहीं इस गाने पर हजारों की संख्या में लोगों नें अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं गाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस चर्चित गाने पर सोशल मीडिया पर रील्स की भी भरमार लग लग गई है !

CHHORI KIS GAAM KI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के बैनर पर इस गाने को लाया गया है
  • श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के स्टूडियो म्यूज़िक हवेली में लॉन्च किया गया
  • निर्माता डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी के साथ सह-निर्माता श्रीमती प्रीति गुप्ता जी भी उपस्थित रहीं।
  • यह गाना शादी-ब्याह और खास अवसरों पर भी खूब सुना जा रहा है

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस लिमिटेड के प्रोडक्शन में बना हरियाणवी गाना “छोरी किस गाम की” धूम मचा रहा है इस गाने को पाँच लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है वहीं इस गाने पर हजारों की संख्या में लोगों नें अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं गाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस चर्चित गाने पर सोशल मीडिया पर रील्स की भी भरमार लग लग गई है !

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के बैनर पर इस गाने को लाया गया है मशहूर हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार के ऊपर इस गाने को फिलमाया गया है वहीं अभिनेत्री मोनिका ने  इस गाने से अपने करियर की शुरुआत की है इस गाने को श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के स्टूडियो म्यूज़िक हवेली में लॉन्च किया गया जहां पर इसकी पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी इस खास मौके पर निर्माता डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी के साथ सह-निर्माता श्रीमती प्रीति गुप्ता जी भी उपस्थित रहीं।

गाने के मुख्य कलाकार उत्तर कुमार, मोनिका, गायक प्रदीप पंचाल, लेखक राजेश धमा, म्युज़िक डायरेक्टर धनेश राज के साथ एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर संतोष टंडन आदि समेत श्रीहंस की भी पूरी टीम इस ख़ास मौके पर मौजूद रही। जैसा की सभी जानते है की श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस नए कलाकारों को मौका देता है और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद करता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने इस गाने में भी नए लोगों को अवसर दिया है यह गाना शादी-ब्याह और खास अवसरों पर भी खूब सुना जा रहा है