
देश में आई आफत की बारिश, दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और चक्रवात ने ढाया कहर
देश के कई राज्यों में इस समय भीषण बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण हलात बिगड़ गए हैं. यूपी की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां आफत की बारिश ने तबाही मचा दी है. हापुड़ के लालपुर गांव में बृहस्पतिवार को चक्रवाती तूफान ने जमकर तांडव मचाया है. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और लोगों को जलजमाव सहति कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

देश के कई राज्यों में इस समय भीषण बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण हलात बिगड़ गए हैं. यूपी की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां आफत की बारिश ने तबाही मचा दी है. हापुड़ के लालपुर गांव में बृहस्पतिवार को चक्रवाती तूफान ने जमकर तांडव मचाया है. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और लोगों को जलजमाव सहति कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
हापुड़ के लालपुर गांव में चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर 30 से अधिक पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों बीघा गन्ना, बंदगोभी, चारा की फसलें नष्ट हो गई. वहीं, विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गए. इसके साथ ही गांव के मंदिर का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते घर गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. बारिश के चलते फिरोजाबाद में हालात बहुत खराब है. अलीगढ़ में स्कूलों को बंद करना पड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की.
वहीं, दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में पिछले दो दिन से जारी बारिश (Heavy rain) के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया. जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात थम सा गया.
Comments
No Comments

Leave a Reply