साल 2022 का पहला हरियाणवी गीत “तागड़ी” का हुआ म्युज़िक लॉन्च, श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के बैनर तले हुआ समारोह

उत्तर-पूर्वी दिल्ली घोंडा विधानसभा में स्थित श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के म्युज़िक हवेली स्टूडियो में साल 2022 का पहला हरियाणवी गीत तागड़ी का म्युज़िक लॉन्च किया गया। इस मौके पर मशहूर हरियाणवी गायिका “रेणुका पंवार” भी मौजूद रही। ये इस साल का पहला हरियाणवी गीत है जिसको हिमांशी गोस्वामी, नेहा सिंह और आकाश शर्मा पर फिल्माया गया है। इस मौके पर श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के निर्माता श्री नीरज गुप्ता के साथ डायरेक्टर बॉबी कुरेशी समेत गाने की पूरी टीम और स्टार कास्ट मौजूद रही। गाने को मीनाक्षी पांचाल नें अपनी आवाज़ से सजाया है इस मौके पर निर्माता नीरज गुप्ता जी नें बताया की आज के समय में जहाँ वेस्टर्न म्युज़िक का जलवा है ऐसे समय में हमारे हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी गीत खासे लोकप्रिय होते जा रहें है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने जानकारी दी की म्युज़िक हवेली किस तरह उभरते हुए सितारों को अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ उन्हें आगे लाने का प्रयास कर रहा है। उनकी पूरी टीम नें इस गाने के लिए कितनी मेहनत की, इसके संदर्भ में आगे बात करते हुए उन्होंने सभी की भ्रूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संगीत जगत के साथ-साथ और भी कई मशहूर शख्सियतों नें हिसा लिया। इस मौके पर मॉडल माहि शर्मा, रेणुका पंवार डायरेक्टर विपिन कपूर, विक्की पंवार, रिखम सोनी तिहाड़ जेल के डीसीपी जय सिंह नागर और मनीष वर्मा के साथ प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन जैसे आदि कई प्रतिष्ठी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली घोंडा विधानसभा में स्थित श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के म्युज़िक हवेली स्टूडियो में साल 2022 का पहला हरियाणवी गीत तागड़ी का म्युज़िक लॉन्च किया गया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली घोंडा विधानसभा में स्थित श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के म्युज़िक हवेली स्टूडियो में साल 2022 का पहला हरियाणवी गीत तागड़ी का म्युज़िक लॉन्च किया गया। इस मौके पर मशहूर हरियाणवी गायिका “रेणुका पंवार” भी मौजूद रही। ये इस साल का पहला हरियाणवी गीत है जिसको हिमांशी गोस्वामी, नेहा सिंह और आकाश शर्मा पर फिल्माया गया है। इस मौके पर श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के निर्माता श्री नीरज गुप्ता के साथ डायरेक्टर बॉबी कुरेशी समेत गाने की पूरी टीम और स्टार कास्ट मौजूद रही। गाने को मीनाक्षी पांचाल नें अपनी आवाज़ से सजाया है इस मौके पर निर्माता नीरज गुप्ता जी नें बताया की आज के समय में जहाँ वेस्टर्न म्युज़िक का जलवा है ऐसे समय में हमारे हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी गीत खासे लोकप्रिय होते जा रहें है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने जानकारी दी की म्युज़िक हवेली किस तरह उभरते हुए सितारों को अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ उन्हें आगे लाने का प्रयास कर रहा है। उनकी पूरी टीम नें इस गाने के लिए कितनी मेहनत की, इसके संदर्भ में आगे बात करते हुए उन्होंने सभी की भ्रूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संगीत जगत के साथ-साथ और भी कई मशहूर शख्सियतों नें हिसा लिया। इस मौके पर मॉडल माहि शर्मा, रेणुका पंवार डायरेक्टर विपिन कपूर, विक्की पंवार, रिखम सोनी तिहाड़ जेल के डीसीपी जय सिंह नागर और मनीष वर्मा के साथ प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन जैसे आदि कई प्रतिष्ठी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।