बिहार सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा का घोषित हुआ रिज़ल्ट, 6 लाख में कुछ ही उम्मीदवार हुए सफल

बिहार सीजीएल परीक्षा 2022-23 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बिहार एसएससी सीजीएल प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 31 मई को की गई। औपचारिक एलान के साथ ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सम्मिलित करीब 6 लाख उम्मीदवारों में से अगले चरण के लिए योग्य पाए गए 11240 उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।

nata result 2023

बिहार सीजीएल परीक्षा 2022-23 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बिहार एसएससी सीजीएल प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 31 मई को की गई। औपचारिक एलान के साथ ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सम्मिलित करीब 6 लाख उम्मीदवारों में से अगले चरण के लिए योग्य पाए गए 11240 उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।

ऐसे देखें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर

ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार एसएससी द्वारा 5 मार्च 2023 को आयोजित सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आयोग द्वारा सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद रिजल्ट सेक्शन जाएं, जहां पर सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए लिंक को एक्टिव किया गया है। उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से यह पीडीएफ फाइनल डाउनलोड करके अपना रोल नंबर इसमें सर्च कर सकते हैं।

BSSC CGL प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक

जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा बिहार सीजीएल प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 में सफल घोषित किया गया है, उन्हें निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अगले चरण चरण में मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। आयोग ने अभी मुख्य परीक्षा की तिथि का एलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

बता दें कि बिहार एसएससी द्वारा तृतीय सीजीएल परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में स्नातक योग्यता वाले कुल 2187 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु किया जा रहा है। इस परीक्षा की अधिसूचना आयोग ने 6 अप्रैल 2023 को जारी की थी और आवेदन 30 मई हुए थे।