राजस्थान प्री-डीएलएड के परीक्षा के परिणाम होंगे घोषित, जानिए कैसे जान सकते हैं अपना रिज़ल्ट

राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री-डीएलएड समन्वयक कार्यालय द्वारा प्री-डीएलएड परीक्षा परिणामों की घोषणा अब से कुछ ही देर में की जानी है। परीक्षा में सम्मिलित हुए 5.99 लाख उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 के औपचारिक ऐलान के बाद अपना परिणाम कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से देख पाएंगे। बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 रिजल्ट की तारीख एवं समय को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार, 31 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री डी एल एड परीक्षा 2022 परीक्षा परिणाम 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा।

rajasthan deled result

राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री-डीएलएड समन्वयक कार्यालय द्वारा प्री-डीएलएड परीक्षा परिणामों की घोषणा अब से कुछ ही देर में की जानी है। परीक्षा में सम्मिलित हुए 5.99 लाख उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 के औपचारिक ऐलान के बाद अपना परिणाम कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से देख पाएंगे। बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 रिजल्ट की तारीख एवं समय को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार, 31 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री डी एल एड परीक्षा 2022 परीक्षा परिणाम 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा।

राजस्थान प्री-डीएलएड के नतीजे इन स्टेप में करें चेक

ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान प्री.डी.एल.एड. परीक्षा के समन्वयक कार्यालय एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं द्वारा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए इस परीक्षा हेतु बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट, panjiyakpredeled.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना राजस्थान प्रीडीएलएड रिजल्ट 2022 देख सकेंगे। परिणाम का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा 2022 के माध्यम से राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षा पाठ्यक्रमों के संस्थानों में संचालित होने वाले डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।