उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की पहली शिफ्ट हुई खत्म, कॉन्स्टेबल पद के लिए आये हैं लाखों आवेदन, जानते हैं कैसा रहा पेपर

यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए पहले दिन यानी कि 17 फरवरी, 2024 की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है। इस परीक्षा में लाखाें कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है, जो कि 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। इसी बीच यह भी सामने आ गया है कि परीक्षा कैसी रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के कैंडिडेट्स ने कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर औसत रहा था।

up police exam

यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए पहले दिन यानी कि 17 फरवरी, 2024 की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है। इस परीक्षा में लाखाें कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है, जो कि 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। इसी बीच यह भी सामने आ गया है कि परीक्षा कैसी रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के कैंडिडेट्स ने कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर औसत रहा था।

परीक्षा में रखी गई है निगेटिव मार्किंग

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जा रही है।

आंसर-की भी जल्द आने की उम्मीद

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कल, 18 फरवरी, 2024 को समाप्त होने के बाद जल्द ही आंसर-की रिलीज की जा सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान एक साथ हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।