श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस द्वारा आवाज हिंदुस्तान की धूमधाम से हुआ सम्पन्न

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस का कार्यक्रम 'आवाज हिंदुस्तान की" का ऑडिशन श्रीहंस ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ पूरे भारत से लगभग 80 बच्चों गायन प्रतियोगिता में अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस खास कार्यक्रम में जज के रूप में प्रसिद्ध गायक डॉ. सरोज मिश्रा व म्यूजिक डायरेक्टर सरगम स्टार्स के डायरेक्टर डॉ. रमेश मिश्रा साथ ही पंडित आर.सी. शर्मा जी के साथ श्री हंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के डायरेक्टर डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी ने बच्चों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन ने किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी दर्शकों ने संगीत का भरपूर आनंद उठाया।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस का कार्यक्रम

श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस का कार्यक्रम 'आवाज हिंदुस्तान की" का ऑडिशन श्रीहंस ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ पूरे भारत से लगभग 80 बच्चों गायन प्रतियोगिता में अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस खास कार्यक्रम में जज के रूप में प्रसिद्ध गायक डॉ. सरोज मिश्रा व म्यूजिक डायरेक्टर सरगम स्टार्स के डायरेक्टर डॉ. रमेश मिश्रा साथ ही पंडित आर.सी. शर्मा जी के साथ श्री हंस आर्ट्स एंड क्रिएशंस के डायरेक्टर डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी ने बच्चों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन ने किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी दर्शकों ने संगीत का भरपूर आनंद उठाया।



इस कार्यक्रम में उभरते हुए कलाकारों को मंच देकर विजेता बच्चों को आने वाले प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर भी प्रदान करने के उद्देश्य है। इस नि:शुल्क सिंगिंग ऑडिशन का आयोजन नोएडा सेक्टर 63 श्रीहंस ऑडिटोरियम में किया गया। इसके साथ ही 'श्रीहंस सुपरस्टार अवार्ड' के माध्यम से श्रीहंस ने संगीत जगत के मशहूर कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु तथा टी आर ,म्यूजिक डायरेक्टर धनेश राज, एम डी देसी रॉकस्टार, हिमांशी गोस्वामी, डायरेक्टर नरेश शर्मा तथा शैम सीजे एवं जानू बगोरिया, मनिका सैनी पारस बत्रा,जैसे डायरेक्टर को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कलाकारों में से हरियाणा जगत के कई मशहूर अभिनेता प्रताप धामा, विवेक राघव, अभय बैसला



कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति भी दी
नेहा सिंह राधिका मोहर राहुल सोनी तथा वीरेन डांग ने अपनी प्रस्तुति देकर इन के गानों की लॉन्चिंग भी की। उपस्थित रहे जिन्हें श्रीहंस सुपरस्टार 2023 का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया श्रीहंस की टीम से मनीष वर्मा, दीपक तिवारी, लोकेश पंडित, हिमांशु चावला, राधा राव, आकाश शर्मा, राजेश पंडित, मोहित तिवारी आदित्य जायसवाल, सार्थक गौड़, करण सिंघानिया और राकेश भी सम्मिलित हुए। इस अतिविशेष अवसर पर घोंडा की निगम पार्षद व डायरेक्टर प्रीति गुप्ता जी भी उपस्थित रहीं उन्होंने दीप प्रज्वलित किया तथा उपस्थित कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। देश के उभरते हुए कलाकारों के लिए ऑडिशन तथा कला जगत में प्रतिष्ठित कलाकारों का सम्मान इस अवार्ड शो के माध्यम से किया गया।