बॉक्स ऑफिस पर आया ‘Fast X’ का तूफान, विक्की-सारा की ' जरा हटके जरा बचके' ने की बम्पर ओपनिंग, जानते हैं बड़े पर्दे का सारा हाल

2023 में 'पठान', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अलग-अलग थीम पर इनी मूवीज ने दर्शकों को ऐसी कहानी दी, जिसकी उन्हें लंबे समय से दरकार थी। मगर मनोरंजन का डोज सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ।
इस हफ्ते टिकट विंडो पर कुछ और मनोरंजन से भरी मूवीज रिलीज हुई हैं, जिसमें मार्वल मूवीज की 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' से लेकर सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' तक शामिल है। तो चलिये जानते हैं हालिया रिलीज हुई फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया।  

स्टोरी हाइलाइट्स
  • Box Office Report

2023 में 'पठान', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अलग-अलग थीम पर इनी मूवीज ने दर्शकों को ऐसी कहानी दी, जिसकी उन्हें लंबे समय से दरकार थी। मगर मनोरंजन का डोज सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ।
इस हफ्ते टिकट विंडो पर कुछ और मनोरंजन से भरी मूवीज रिलीज हुई हैं, जिसमें मार्वल मूवीज की 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' से लेकर सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' तक शामिल है। तो चलिये जानते हैं हालिया रिलीज हुई फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया।  



'जरा हटके जरा बचके'
विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ट्रेलर के बाद से ही लोगों में फिल्म को देखने की दीवानगी बनी रही। ऐसा पहली बार है जब लोगों को सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी देखने को मिली है।
फिल्म समीक्षकों ने जरा हटके जरा बचके को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। इस बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। 40 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़ का कारोबार किया है।
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स
मार्वल मूवीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। साल 2000 के शुरुआती वर्षों से स्पाइडर-मैन सीरीज की जितनी भी फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं, वह सभी धड़ाधड़ हिट रही हैं। सिनेमैटिक वजन के बाद एनीमेटेड वर्जन को लेकर भी लोगों का क्रेज बना रहा।
2018 में 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' रिलीज हुई थी। 5 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है।
 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने पहले दिन 4.2 करोड़ कमाए। इसमें हिंदी फिल्म का कलेक्शन 0.95 करोड़, तेलुगु का 0.07 करोड़ और तमिल फिल्म का 0.05 करोड़ रहा। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन पूरे भारत में चार करोड़ कमाए हैं।
जोगीरा सारा रा रा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) दर्शकों पर जादू चलाने में नाकामयाब साबित दिख रही है। यह फिल्म 26 मई को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर 35 लाख से शुरुआत करने वाली यह फिल्म दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने आठवें दिन 0.5 करोड़ कमाए हैं। वहीं, फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 2.65 करोड़‌‌ ही हो पाया है।
फास्ट एक्स
इंडिया में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में एक नाम फास्ट एंड फ्यूरियस 10 (Fast X) का भी है। यह फिल्म शुरुआत से ही अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म कोई यंगस्टर्स काफी पसंद कर रहे हैं, और मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ‌ चलिए आपको बताते हैं कि 16वें दिन तक फिल्म ने कितना कमा लिया।
फास्ट एक्स ने पहले हफ्ते फिल्म ने 79.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते 21.8 करोड़ की कमाई की। 15 दिनों में फिल्म ने 101.50 करोड़‌‌ का इंडिया में नेट कलेक्शन किया। 16वें दिन फिल्म की कमाई एक करोड़ तक रही।
द केरल स्टोरी
सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'द केरल स्टोरी' 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। धर्मांतरण और आईएसआईएस में लड़कियों के शामिल होने के सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को रिलीज हुए पांच हफ्ते बीतने वाले हैं।
शुरुआत में धाकड़ कमाई करने वाली 'द केरला स्टोरी' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब कुछ धीमी पड़ गई है। 28वें दिन यानी की एक जून को फिल्म ने 1.25 करोड़ कमाए। 29वें दिन मूवी का कलेक्शन एक करोड़ रहा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का तगड़ा कारोबार किया है।