ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' हुई रिलीज़, फिल्म का विलेन दे रहा है सितारों को कड़ी टक्कर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक्शन, एडवेंचर के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। फाइटर की स्टार कास्ट में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म के विलेन ने खींचा।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेब सीरीज से आये नज़र में

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक्शन, एडवेंचर के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। फाइटर की स्टार कास्ट में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म के विलेन ने खींचा।




 फाइटर के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और विलेन का फाइटिंग सीन भी शामिल किया गया है। फिल्म में हीरो और विलेन के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली 
यहाँ से किया अपना डेब्यू
फाइटर के विलेन के किरदार में एक्टर ऋषभ साहनी हैं। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। फाइटर से पहले ऋषभ साहनी अब तक कुछ चर्चित वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। इन सीरीज में भी उन्होंने अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए वाहवाही लूटी थी।



वेब सीरीज से आये नज़र में
ऋषभ साहनी ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर किया और अब बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। एक्टर ने स्क्रीन डेब्यू हॉट स्टार की वेब सीरीज द इम्पायर के साथ किया था। इस सीरीज में उन्होंने बाबर (कुणाल कपूर) के भाई महमूद का किरदार निभाया था। द इम्पायर के ऋषभ साहनी ने अमेजन प्राइम वीडियो का वेब सीरीज बेस्टसेलर में भी काम किया है।
ऋतिक को मिल रही टक्कर
ऋषभ साहनी अब बिग स्क्रीन पर एंट्री करने वाले हैं। पहली ही फिल्म में एक्टर को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का मौका मिला। फाइटर के ट्रेलर में भी ऋषभ साहनी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
आज रिलीज हुई फिल्म
फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख अहम किरदारों में शामिल हैं।।