इस ऑटोमोबाइल कम्पनी ने पिछले महीने बेचे 17,000 इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर्स में से एक ओकिनावा ऑटोटेक की स्कूटरों की पिछले महीने अच्छी मांग रही है। ब्रांड ने अक्टूबर 2022 में 17,531 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिटेल सेल की है। बता दें, ओकिनावा ऑटोटेक देश में Praisepro, IPraise+, Okhi-90, Ridge+, LITE, R30 और Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचता है।

okinawa electric scooter

भारत में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर्स में से एक ओकिनावा ऑटोटेक की स्कूटरों की पिछले महीने अच्छी मांग रही है। ब्रांड ने अक्टूबर 2022 में 17,531 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिटेल सेल की है। बता दें, ओकिनावा ऑटोटेक देश में Praisepro, IPraise+, Okhi-90, Ridge+, LITE, R30 और Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचता है।

सितंबर में  हुई थी सेल

सितंबर महीने में ओकिनावा ने हीरो को पछाड़ कर 8,280 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी। वहीं सितंबर और अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट देखें तो ओकिनावा ने अक्टूबर महीने में दोगुने से अधिक ईवी बेचने में सफल रही है।

कंपनी का बयान

Okinawa Autotech के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और संस्थापक जीतेंदर शर्मा ने कहा कि अक्टूबर 2022 में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की 17,531 यूनिट्स की बिक्री न केवल एक बेंचमार्क है बल्कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात भी है। हमारे उपभोक्ताओं का ब्रांड में जबरदस्त विश्वास है। हमारी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास टेक्नालॉजी और बिक्री उपरांत सेवाओं ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोविड के बाद बिक्री में अच्छी सुधार देखने को मिली है। आने वाले महीनों में हम और भी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

Okinawa Okhi 90

इस इलक्ट्रिक स्कूटर को कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो गति, रेंज, बैटरी चार्ज आदि जैसे आवश्यक रीडआउट की पेशकश करेगा। इसके साथ ही ओखी 90 ई-स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस, और बहुत कुछ जैसी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।