बर्तनों से आ रही है अंडे की अजीब सी बदबू, इन आसान तरीकों का उपयोग करके दूर करें ये समस्या

ऑमलेट बनाने के लिए जिस बर्तन में अंडे फेंटते हैं या फिर इसे उबालने के लिए जिस पैन का इस्तेाल करते हैं कई बार इन बर्तनों को अच्छी तरह से धोने के बाद भी इनसे अंडे की स्मैल नहीं जाती है। दो-तीन बार वॉश के बाद भी हल्की-हल्की स्मैल आती ही रहती है, तो अगर आप भी ढूंढ़ रहे हैं इस समस्या का समाधान, तो यहां दिए गए उपाय साबित हो सकते हैं काफी मददगार।

egg smell tips

ऑमलेट बनाने के लिए जिस बर्तन में अंडे फेंटते हैं या फिर इसे उबालने के लिए जिस पैन का इस्तेाल करते हैं कई बार इन बर्तनों को अच्छी तरह से धोने के बाद भी इनसे अंडे की स्मैल नहीं जाती है। दो-तीन बार वॉश के बाद भी हल्की-हल्की स्मैल आती ही रहती है, तो अगर आप भी ढूंढ़ रहे हैं इस समस्या का समाधान, तो यहां दिए गए उपाय साबित हो सकते हैं काफी मददगार।

बर्तनों से आ रही अंडे की बदबू को कैसे करें दूर?

1. सिरके की ले सकते हैं मदद

अंडे की स्मैल दूर करने के लिए बर्तन में सिरका डालें और करीब 1/2 घंटे बाद इसे साफ कर लें।

2. नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

नींबू का रस और नमक भी बेहद असरदार उपाय है बर्तनों से आ रही अंडे की बदूब दूर करने में। इसके लिए पानी गरम कर लें फिर इसमें नींबू का रस और नमक मिलाएं। इस सॉल्यूशन में अंडे वाले बर्तनों को कुछ देर के लिए डुबोकर रखें। फिर डिश वॉश से बर्तनों को अच्छी तरह धो लें।

3. चाय की पत्ती करेगी कमाल

अंडे की बदबू दूर करने के लिए चाय की पत्ती भी काफी मददगार। इसके लिए चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को अंडे से स्मैल आ रहे बर्तन में डालकर कुछ देर के लिए रख दें। फिर बर्तन को डिश वॉश से साफ़ कर लें।

4. गर्म पानी से बर्तन को साफ़ करें

बर्तन से आ रही बदबू दूर करने के पानी गरम कर लें। इसमें विनेगर और नींबू के रस की बराबर-बराबर मात्रा मिलाएं। फिर इससे अंडे वाले बर्तनों को साफ कर लें। स्मैल दूर हो जाएगी।

5. बेकिंग सोडा है असरदार

बर्तनों से आ रही अंडे की बदबू दूर करने में बेकिंग सोडा भी है बेहद असरदार। इसके लिए अंडे वाले बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा और पानी डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बर्तन को डिश वॉश से साफ कर लें।