KIIFFA अवार्ड्स 2022 में फ़िल्म POTATOES नें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया।

KIIFFA काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का ऐलान हो गया है। इस शो का आयोजन दिल्ली में संपन्न हुआ। अवार्ड के लिए कई बहतरीन फ़िल्में शामिल थी परन्तु फिल्म “POTATOES” नें सबको पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। यह फिल्म आपको कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में इंसान की बेबसी से सामना करवाती है, कि उस समय किस प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन पीड़ादायक परिस्तिथियों से आपको अवगत करवाती है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • KIIFFA काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का ऐलान हो गया है।

KIIFFA काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का ऐलान हो गया है। इस शो का आयोजन दिल्ली में संपन्न हुआ। अवार्ड के लिए कई बहतरीन फ़िल्में शामिल थी परन्तु फिल्म “POTATOES” नें सबको पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। यह फिल्म आपको कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में इंसान की बेबसी से सामना करवाती है, कि उस समय किस प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन पीड़ादायक परिस्तिथियों से आपको अवगत करवाती है।

इस शानदार फिल्म को पंकज तिवारी ने लिखा है तथा लोकेश पंडित द्वारा इसका निर्देशन गया है। इस विजेता फिल्म को डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी द्वारा निर्मित किया गया है। इस अवार्ड को जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों जी और यशपाल शर्मा ने सम्मानित किया। श्रीहंस आर्ट्स एंड क्रिएशन्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले ही फिल्म POTATOES का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार गुप्ता जी नें बताया की इस प्रकार के मुद्दे कैसे दुनिया की चकाचौंध में खो जाते हैं उस महामारी के दौरान इंसान को जीवित रहने के साथ-साथ अपनी जीविका का भी खतरा सता रहा था तो कैसे सब अपना भरन पोषण कर रहे थे। इस दौरान इंसान को अपनी इंसानियत दिखाने का भी अवसर मिला। ये फिल्म भी आपको ऐसी एक सच्ची घटना से रूबरू कराएगी। इस फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देते हैं। इस प्रकार का मुद्दा उठाने के लिए टीम के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन। इस फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देते

 हैं।