WTC 2023: रवि शास्त्री ने किया अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का चुनाव, इन बड़े नामों को टीम में नहीं मिला मौका

आईपीएल 2023 का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट के बाद सभी फैंस की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होने वाली है, जिसको लेकर भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन इस बार टीम इंडिया तोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • शास्त्री ने नंबर 3 पर इन खिलाड़ियों को चुना

आईपीएल 2023 का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट के बाद सभी फैंस की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होने वाली है, जिसको लेकर भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन इस बार टीम इंडिया तोड़ी कमजोर नजर आ रही है।



   कई अहम खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम को विश्व टेस्ट के फाइनल का खिताब जीतने में कुछ मुश्किलों का सामना करन पड़ सकता है। बता दें कि बीसीसीआई ने WTC Final 2023 के लिए पहले ही भारतीय टीम का एलान कर दिया था, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों टीमों को मिलाकर अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का एलान किया। रवि शास्त्री ने दोनों टीमों को मिलाकर चुनी अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11दरअसल, WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। हैरानी वाली बात ये है कि शास्त्री ने जिस प्लेइंग-11 को चुना है टीम इंडिया से केवल 4 खिलाड़ियों को जगह दी है। 4 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।पूर्व भारतीय कोच ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने कंगारू टीम के उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है।
शास्त्री ने नाथन को चुनने का बताया मुख्य कारण
पूर्व कोच ने स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को नहीं, बल्कि नाथन लियोन  चुना है। इसके पीछे का कारण देते हुए शास्त्री ने कहा कि विदेश सरजमीं में अश्विन से ज्यादा नाथन का रिकॉर्ड बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि इस प्लेइंग-11 को चुनना उनके लिए काफी मुश्किल था।
रवि शास्त्री ने इस भारतीय खिलाड़ी बनाया टीम का कप्तान
बता दें रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने पैट कमिंस की जगह रोहित को इसलिए कप्तान बनाया, क्योंकि उनके पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव है। साथ ही शास्त्री ने कहा कि अगर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते तो शायद वह उन्हें इस टीम का कप्तान बनाते।
शास्त्री ने नंबर 3 पर इन खिलाड़ियों को चुना
रवि शास्त्री ने नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 5 के लिए मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को अपनी पसंद बताया। पूर्व कोच ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नंबर तीन के लिए मेरी पसंद शुरू से लाबुशाने थे, जिनका औसत 60 के करीब का है। वहीं, विराट कोहली को लेकर शास्त्री ने कहा, 'कोहली ने काफी सालों में जो कारनामा कर दिखाया है, इसलिए नंबर 4 उनके लिए परफेक्ट है। स्मिथ मेरे लिए नंबर 5 की पसंद हैं।
रवि शास्त्री की चुनी अपनी प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी