इन 5 देशों की हिंदी भी है एक मुख्य भाषा, हमारी मात्रभाषा को मिलता है पूरा सम्मान

हिंदी भाषी लोगों को कई बार देश से बाहर की ट्रिप प्लान करने में गहन चिंतन करना पड़ जाता है कि कोई उनकी भाषा समझने वाला उन्हें मिलेगा भी या नहीं. इस चिंता में कई बार बहुत से बने बनाए प्लान भी कैंसल करने पड़ जाते हैं. लेकिन, चलिए हिंदी दिवस के इस अवसर पर जानते हैं कि भारत के अलावा ऐसे कौनसे देश हैं जहां अच्छीखासी संख्या में लोग हिंदी भाषी हैं. आप इन देशों की सैर के लिए भी निकल सकते हैं.

nepal tourism

हिंदी भाषी लोगों को कई बार देश से बाहर की ट्रिप प्लान करने में गहन चिंतन करना पड़ जाता है कि कोई उनकी भाषा समझने वाला उन्हें मिलेगा भी या नहीं. इस चिंता में कई बार बहुत से बने बनाए प्लान भी कैंसल करने पड़ जाते हैं. लेकिन, चलिए हिंदी दिवस के इस अवसर पर जानते हैं कि भारत के अलावा ऐसे कौनसे देश हैं जहां अच्छीखासी संख्या में लोग हिंदी भाषी हैं. आप इन देशों की सैर के लिए भी निकल सकते हैं.

घूमने के लिए हिंदी बोलने वाले देश

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

हिंदी बोलने वाली जनसंख्या में भारत और नेपाल के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स का नाम भी लिस्ट में शुमार है. यहां तकरीबन 6 लाख 50 हजार लोग हिंदी में बात करना जानते हैं. अगर आपको थोड़ी बहुत भी अंग्रेजी आती है तो आपका यहां काम चल जाएगा. हो सकता है घूमते हुए भी आपको कोई ना कोई हिंदी भाषी मिल जाए. घूमने के लिए यहां एक से बढ़कर एक जगह हैं.

 नेपाल

भारत से लगे हुए पड़ोसी देश नेपाल में विश्वभर से टूरिस्ट आते हैं. यहां जनसंख्या का बड़ा हिस्सा हिंदी बोलना जानता है. भारत से लगे होने के कारण दोनों देशों की संस्कृति में भी कई समानताएं देखी जा सकती हैं. रही बात घूमने की तो यहां काठमांडू, चितवन नैशनल पार्क, बोधनाथ और मंकी टैम्पल कुछ लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.

पाकिस्तान

पाकिस्तान ऐसा देश हैं जहां हिंदी भाषी लोग तो हैं ही, साथ ही उर्दू भी भारतीयों को आसानी से समझ आ जाती है. रही बात यहां घूमने की तो यह आपकी अपनी मर्जी है कि आप पाकिस्तान की सैर पर निकलना चाहते हैं या नहीं. हालांकि, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए कई लोग पाकिस्तान जाते हैं.

फिजी

फिजी ऐसा देश है जहां हिंदी बोलने का अच्छा खासा चलन है. इसके अलावा यहां 300 से ज्यादा द्वीप हैं जहां की सैर करने पर ही मजा आ जाएगा. आप फिजी में फिजी म्यूजियम, श्री सिवा सुब्रमन्यम स्वामी मंदिर, नाविलावा और स्नेक गोड केव को देखने जा सकते हैं.

सिंगापुर

भारतीय फिल्मों में भी और असल में भी बहुत से भारतीय भी अक्सर सिंगापुर की ट्रिप का प्लान बनाते हैं. यहां भी हिंदी बोलने वाले लोग आपको मिल ही जाएंगे. टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में यहां सिंगापर फ्लायर, चाइनाटाउन, बोटानिक गार्डन और सिंगापुर जू की सैर की जा सकती है.