विधानसभा चुनाव: कांग्रेसियों ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा- पीएम मोदी,

 छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा मे ऐप घोटाले को सरकार पर किया प्रहार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दुर्ग का दौरा है। इस दौरान वह दुर्ग में जनसभा को भी करने पहुंचे हैं।

pm modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े

 छत्तीसगढ़ की चुनावी सभा मे ऐप घोटाले को सरकार पर किया प्रहार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दुर्ग का दौरा है। इस दौरान वह दुर्ग में जनसभा को भी करने पहुंचे हैं।



 मालूम हो कि भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया और फिर वह रायपुर से दुर्ग के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर वह पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया ।



आपको गारंटी देता हूं- पीएम मोदी
दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने बनाया था और मैं आपको गारंटी देता हूं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ बनाएगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी का 'झूठ का पुलिंदा' है बीजेपी के 'संकल्प पत्र' के सामने खड़ी हूं। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता भ्रष्टाचार के जरिए अपना खजाना भरना है।
उन्होंने कहा, "मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है।"

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं, तो एक ही बात बोलते हैं - 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। इस सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है, इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है - अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो।"

महादेव ऐप को लेकर कसा तंज
पीएम मोदी ने महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। 2 दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढ़ेर मिला है। लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के तक जा रहे हैं।" उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल को घेरा। उन्होंने कहा, यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है। आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं।"

छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार का रिपोर्ट कार्ड
छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार ने एक के बाद एक घोटाले करके आपका विश्वास तोड़ा है। PSC और महादेव एप घोटाला तो चर्चा में है ही, कांग्रेस सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा, "2 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपये का सीमेंट घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपये का DMF घोटाला। छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालो को जेल भेजा जाएगा।" पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती। उसे गरीब का दुख-दर्द कभी समझ नहीं आता, इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही।

जनता में जगाया विश्वास
पीएम मोदी ने कहा, "2014 में सरकार में आने के बाद आपके इस बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया। हमने अपने गरीब भाई-बहनों में ये विश्वास पैदा किया कि उनकी गरीबी दूर हो सकती है। हमने ऐसी नीतियां बनाई कि हर गरीब अपनी गरीबी का खात्मा करने के लिए सबसे बड़ा सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया। भाजपा सरकार ने बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम किया। मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही है - गरीब। जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है।"

सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े
मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री अब देश के सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों को भी गाली देना शुरू कर दिया है। मैं छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों से कहूंगा कि ये मोदी गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है। बता दें कि पीएम मोदी के रैली के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। आने-जाने वाली हर गाड़ी और संदिग्ध सामान की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए लगभग दो हजार से अधिक जवानों को राज्य भर में तैनात किया गया है। कई वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं, इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल भी किया गया था।

सभा में कई सामानों पर प्रतिबंध
§ विस्फोटक सामग्री, पटाखा, बारूद, बंदूक अन्य विस्फोटक पदार्थ पर प्रतिबंध।
§ ज्वनशील सामग्री, पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, अल्कोहल, माचिस, जैल, सिगरेट, बीड़ी आदि लाने पर रोक।
§ खाद्य सामग्री, पानी बोतल, गुटखा, तंबाकू और किसी प्रकार की खाने के वस्तुएं लाना मना।
§ किसी धारदार वस्तु, चाकू, छूरी, ब्लेड, कैंची, रेजर किसी भी प्रकार का खिलौने वाले अन्य सामान पर प्रतिबंध।