पाकिस्तान: एयरलाइन कंपनी की बड़ी लापरवाही, एयरपोर्ट पर शव को छोड़कर PIA का विमान रवाना, रोते-रोते परिजन हुए बेहोश।

इस्लामाबाद से स्कर्दू जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारी एक छह साल के बच्चे का शव विमान में रखना भूल गए। विमान के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से छह वर्षीय लड़के का शव एयरपोर्ट पर पड़ा रहा।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या है मामला?

इस्लामाबाद से स्कर्दू जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के कर्मचारी एक छह साल के बच्चे का शव विमान में रखना भूल गए। विमान के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से छह वर्षीय लड़के का शव एयरपोर्ट पर पड़ा रहा।


डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक बच्चे के माता-पिता पीआईए के कर्मचारियों की लापरवाही से अनजान होकर विमान में बैठ गए। जब उन्हें पता चला कि एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों ने उनके बेटे का शव इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया, तो वे काफी हैरान हुए और सदमे की वजह से बेहोश हो गए।


मामले में यह भी बताया गया कि मृत बच्चे के माता-पिता और एक अन्य रिश्तेदार ने पीआईए के उड़ान में टिकट बुक किया था ताकि वे शव को अपने गांव ले जा सकें। लेकिन उस उड़ान में शव को सही से नहीं लादा गया और वह हवाई अड्डे पर ही छोड़ दिया गया।


माता-पिता और रिश्तेदारों के आक्रोश के बाद, पीआईए प्रशासन ने उन्हें शांत करने के लिए कई कदम उठाए, और उन्हें शव को वापस लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने माता-पिता को इसलिए भी खेद प्रकट किया क्योंकि उनके बेटे का शव विमान में सही से संभाला नहीं गया था।