कोविड-19 के मामलों में देखा गया बड़ा उछाल, 1 दिन में आए करीब 34 हजार नए केस

देश में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं। रविवार को कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटे में इसके 33,750 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 10,846 लोग रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए थे।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रोन के कुल 1700 मरीज
  • 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को प्रीकाशन डोज देने का भी एलान किया था।

देश में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं। रविवार को कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटे में इसके 33,750 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 10,846 लोग रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए थे।

24 घंटे में 123 मरीजों की मौत

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 123 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है। वहीं, कुल 4 लाख 81 हजार 893 मरीज इससे अपनी जान गंवा चुके हैं।

एक हफ्ते में यू चढ़ा ग्राफ

27 दिसंबर को 6,358 मामले

28 दिसंबर को 9,195 मामले

29 दिसंबर को 13,154 मामले

30 दिसंबर को 16,764 मामले

31 दिसंबर को 22,775 मामले

01 जनवरी को 27,553 मामले

02 जनवरी को 33,750 मामले

ओमिक्रोन के कुल 1700 मरीज

उधर, देशभर में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है। ओमिक्रोन के 639 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कुल 510 और दिल्ली में 351 मरीज हैं।

आज से शुरू हुआ बच्चों की टीकाकरण

उधर, आज से देशभर में 15-18 उम्र के बच्चों की टीकाकरण शुरू हो गया है। इस उम्र के बच्चों को अभी कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। वैक्सीन के लिए लाखों बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही आन स्पाट यानी मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। किशोर सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस की रात देशवासियों को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए टीकाकरण का एलान किया था। मोदी ने कहा था कि तीन जनवरी से 15-18 उम्र के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। मोदी ने 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को प्रीकाशन डोज देने का भी एलान किया था।

आज से शुरू हुआ बच्चों की टीकाकरण

उधर, आज से देशभर में 15-18 उम्र के बच्चों की टीकाकरण शुरू हो गया है। इस उम्र के बच्चों को अभी कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। वैक्सीन के लिए लाखों बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही आन स्पाट यानी मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। किशोर सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस की रात देशवासियों को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए टीकाकरण का एलान किया था। मोदी ने कहा था कि तीन जनवरी से 15-18 उम्र के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। मोदी ने 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को प्रीकाशन डोज देने का भी एलान किया था।