REET 2023 का रिजल्ट हुआ घोषित, 20,000 से अधिक पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती

रीट लेवल 1 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर ( Rajasthan Eligibility Exam for Teachers, REET) लेवल 1 एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में शिक्षक की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाॅर्मेट में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की एक सूची उपलब्ध कराई है। इसमे रोल नंबर चेक करके उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

mp board result

रीट लेवल 1 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर ( Rajasthan Eligibility Exam for Teachers, REET) लेवल 1 एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में शिक्षक की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाॅर्मेट में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की एक सूची उपलब्ध कराई है। इसमे रोल नंबर चेक करके उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस सूची में है अब उन्हें अगले चरण यानी कि डीवी राउंड में शामिल होना होगा। इस दौरान उनको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। इसकी जानकारी भी आधिकारिके वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

रीट लेवल 2 के रिजल्ट पर अपडेट

वहीं, लेवल 2 का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई है कि यह जून में जारी हो सकते हैं। उम्मीद है कि जून के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट के लिए उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा। बता दें कि कुल 21 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

REET Mains Result 2023: रीट लेवल 1 परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक बसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब यहां रिजल्ट सेक्शन पर जाकर '26-05-2023 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -1) 2022 पर क्लिक करें। अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पर क्लिक करें। इसके बाद, RSMSSB REET Mains PDF डाउनलोड करें। अब चयन सूची डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट ले लेकर रख लें।