अपनी शादी वाले दिन को बनायें और भी ज्यादा ख़ास, कपड़ों से लेकर मेकअप सभी प्रॉब्लम मिनटों में होगी सॉल्व

शादी आपकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है। जिसे यादगार बनाने के लिए आप हर एक मुमकिन कोशिश करते हैं। कपड़ों से लेकर जूलरी, मेन्यू से लेकर वेन्यू तक की प्लानिंग महीनों पहले से कर ली जाती है जिससे इस दिन किसी तरह की भागदौड़ न हो सब कुछ स्मूद जाए, लेकिन कई बार चीज़ें आपकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं होती, अंत में आकर कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती है। कभी स्किन से जुड़ी तो कभी कपड़ों को लेकर और अगर इन्हें फिक्स करने का कोई उपाय न हो, तो ये एकदम से स्ट्रेस और एंग्जाइटी बढ़ाने का काम करते हैं। तो आज के इस लेख में हम ऐसी ही प्रॉब्लम और उनके सॉल्यूशन के बारे में जानने वाले हैं।  

make your wedding day special

शादी आपकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है। जिसे यादगार बनाने के लिए आप हर एक मुमकिन कोशिश करते हैं। कपड़ों से लेकर जूलरी, मेन्यू से लेकर वेन्यू तक की प्लानिंग महीनों पहले से कर ली जाती है जिससे इस दिन किसी तरह की भागदौड़ न हो सब कुछ स्मूद जाए, लेकिन कई बार चीज़ें आपकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं होती, अंत में आकर कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती है। कभी स्किन से जुड़ी तो कभी कपड़ों को लेकर और अगर इन्हें फिक्स करने का कोई उपाय न हो, तो ये एकदम से स्ट्रेस और एंग्जाइटी बढ़ाने का काम करते हैं। तो आज के इस लेख में हम ऐसी ही प्रॉब्लम और उनके सॉल्यूशन के बारे में जानने वाले हैं।  

1. टूटे जिप को ऐसे करें फिक्स

ब्लाउज़ का ज़िप एकदम से अटक जाए, तो इसका सबसे आसान और कारगर उपाय है उसपर कैंडल घिसना। होटल या रिजार्ट्स में कैंडल जनरली मिल ही जाती है, तो इससे आप अटकी हुई जिप को स्मूद कर सकते हैं और कैंडल नहीं मिल पाए, तो अपनी किसी फ्रेंड या रिलेटिव्स से ब्लाउज पहनने के बाद उसकी स्टिचिंग करवा लें। फिलहाल इस हैक से काम चल जाएगा बाद में इसे ठीक करवा लें।

2. आउटफिट पर गिर जाए ऑयल या सीरम

अगर आपके आउटफिट पर किसी तरह का तेल या हेयर सीरम गिर जाए, तो इसका उपाय है उस जगह टेलकम पाउडर छिड़क दें। 10 मिनट बिना छेड़े उसे ऐसे ही रहने दें। उसके बाद इसे हाथों से हटा दें। पाउडर सारा ऑयल सोख लेता है।

 3. बालों में वॉल्यूम के लिए

अगर आपके बाल हल्के हैं और हेयरस्टाइलिंग के बाद भी बीच से खाली सिर नजर आ रहा है, तो इसके लिए अपने बालों से मैच करता हुआ मैट आईशैडो लगा लें।

4. हाई हील्स की प्रॉब्लम

अगर आपने अपने लहंगे के साथ पहनने के लिए हाई हील्स ले लिए हैं लेकिन उसमें चलने-फिरने में परेशानी हो रही है, तो इसका ऑप्शन है नंबिंग स्प्रे। जिसे आप अपने पंजों पर अच्छी तरह स्प्रे कर लें। अगले दिन पैरों की अच्छी सी मसाज करवा लें।

5. पैरों में आए ज्यादा पसीना

पैरों में ज्यादा पसीना होने की वजह से स्लिप होने का डर रहता है। तो इसके लिए अपने फुटवेयर पर टेलकम पाउडर छिड़क लें जिससे पसीना एब्जॉर्ब हो जाए फिर आराम से घूमें, फिरें और डांस करें।