इंस्टेंट ग्लो के साथ ही कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए, निम्नलिखित फेस पैक्स को आजमाएं

अगर आप बेदाग त्वचा की चाहत महिलाओं से लेकर पुरुषों तक को होती है, तो आपको अच्छा खानपान, हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ ही प्रॉपर स्किन केयर भी जरूरी है। स्किन केयर की कमी भी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकती है। कील-मुंहासों के साथ ही त्वचा समय से पहले बूढ़ी भी नजर आने लगती है। अगर आप भी एजिंग प्रोसेस को स्लो करना चाहते हैं, चेहरे की चमक बढ़ाना चाहती हैं और बेदाग खूबसूरती चाहती हैं, तो बादाम को बनाएं अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा। आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

almond face pack

अगर आप बेदाग त्वचा की चाहत महिलाओं से लेकर पुरुषों तक को होती है, तो आपको अच्छा खानपान, हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ ही प्रॉपर स्किन केयर भी जरूरी है। स्किन केयर की कमी भी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकती है। कील-मुंहासों के साथ ही त्वचा समय से पहले बूढ़ी भी नजर आने लगती है। अगर आप भी एजिंग प्रोसेस को स्लो करना चाहते हैं, चेहरे की चमक बढ़ाना चाहती हैं और बेदाग खूबसूरती चाहती हैं, तो बादाम को बनाएं अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा। आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

बादाम- दही फेस पैक

-3-4 बादाम (रातभर भिगोए हुए)

-2 टीस्पून दही

ऐसे करें इस्तेमाल:

-बादाम को छीलकर पेस्ट बना लें।

-इसमें दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

-हफ्ते में दो बार इसे लगाएं।

-त्वचा पर अलग ही निखार दिखाई देगा।

बादाम- नारियल फेस पैक

-4-5 बादाम (रातभर पानी में भिगोए हुए)

-2 टीस्पून नारियल का दूध

ऐसे करें इस्तेमाल:

-बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें।

-इसमें दूध मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

-5-6 दिन में एक बार इसे लगाएं।

-रंगत में निखार दिखाई देने लगेगा।

बादाम- पपीता फेस पैक

-4-5 बादाम (रातभर पानी में भीगे हुए)

-1 टेबलस्पून पके पपीते का पल्प

ऐसे करें इस्तेमाल:

-बादाम को छीलकर पीस लें।

-इसमें पपीते का पल्प मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

-हफ्ते में एक-दो बार इसे लगाएं।

-कील-मुंहासों से छुटकारा मिलेगा।

बादाम- शहद फेस पैक

-बादाम (रातभर भिगोए हुए)

-दो टीस्पून शहद

ऐसे करें इस्तेमाल:

-बादाम को छीलकर पीस लें।

-इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

-हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

-इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।