आम सा दिखने वाला बेसन है बहुत ही ख़ास, ऑयली स्किन से लेकर दाग-धब्बों तक सभी समस्याओं में आयेगा काम

भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई सारी चीजें खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही लोगों सेहत को भी कई फायदे पहुंचाती हैं। बेसन इन्हीं में से एक है, जिसका इस्तेमाल कई सारे व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है। खाने के साथ ही बेसन त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में भी काफी सहायक होता है। नेचुरल तरीके से त्वचा को निखारने के लिए पुराने समय से ही लोग बेसन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

besan face pack

भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई सारी चीजें खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही लोगों सेहत को भी कई फायदे पहुंचाती हैं। बेसन इन्हीं में से एक है, जिसका इस्तेमाल कई सारे व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है। खाने के साथ ही बेसन त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में भी काफी सहायक होता है। नेचुरल तरीके से त्वचा को निखारने के लिए पुराने समय से ही लोग बेसन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

आज भी कई लोग बेसन की मदद से कई स्किन प्रॉब्लम को दूर करते हैं। थोड़े से बेसन से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं। इन दिनों लोग अक्सर त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं। अगर आप भी टैनिंग, दाग-धब्बे और कील-मुंहासे आदि से परेशान हैं, तो बेसन की मदद से इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

दाग-धब्बों के लिए फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच बेसन

2 चम्मच खीरे का रस

कुछ बूंदे नींबू का रस

फेस पैक बनाने का तरीका

पिंपल्स के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए बेसन का फेस पैक बेहद फायदेमंद होगा।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन लें और फिर इसमें खीरे का रस मिलाएं।

अब इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर अच्छे से मिक्स कर लें।

तैयार है दाग-धब्बों के लिए बेसन का फेस पैक।

अब इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें।

बाद में तय समय के बाद अपना मुंह धो लें।

ध्या रखें कि इस फेस पैक को ज्यादा देर तक अपने चेहरे पर लगाकर न रखें, वरना त्वचा खिंचने लगेगी।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच बेसन

गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

ऑयली और चिपचिपी त्वचा के लिए भी बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन लें।

इसके बाद इसमें जरूरत के मुताबिक गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

अब इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दें।

तय समय बाद अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा एक्सेस ऑयल निकल जाएगा।

निखरी त्वचा के लिए फेस पैक

सामग्री

एक चम्मच बेसन

एक चम्मच दूध

चुटकीभर हल्दी

जरूरत मुताबिक गुलाब जल

फेस पैक बनाने का तरीका

निखरी त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन लें।

अब इसमें हल्दी, दूध और जरूरत के अनुसार गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

इसके बाद इस तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।

इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें।

इस फेस पैक की मदद से स्किन एक्सफोलिएट होगी। साथ ही इसमें मौजूद हल्दी त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाएगी।