त्योहारों के मौसम में चमकाएं चांदी के गहने, सफाई के काम में आजमाएं ये 5 उपाय तभी दूर होगा कालापन

जब मौका त्योहारों का हो तो जाहिर सी बात है घर के पुराने गहनों को पहनने के लिए भी निकाल लिया जाता है. लेकिन, चांदी के गहने आमतौर पर रखे-रखे काले पड़ जाते हैं. इनमें चांदी की पायल, अंगूठी, बिछिया या चेन आदि हो सकती हैं. वहीं, दीवाली के मौके पर पुराने रखे चांदी के सिक्के भी इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में इस काली पड़ी चांदी को साफ करने के लिए आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ आसान से तरीकों से इन चांदी के गहनों और सिक्कों को घर पर ही साफ कर सकते हैं. यहां आपके लिए बेहत आसान से जूलरी क्लीनिंग टिप्स दिए गए हैं.

old silver clean tricks

जब मौका त्योहारों का हो तो जाहिर सी बात है घर के पुराने गहनों को पहनने के लिए भी निकाल लिया जाता है. लेकिन, चांदी के गहने आमतौर पर रखे-रखे काले पड़ जाते हैं. इनमें चांदी की पायल, अंगूठी, बिछिया या चेन आदि हो सकती हैं. वहीं, दीवाली के मौके पर पुराने रखे चांदी के सिक्के भी इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में इस काली पड़ी चांदी को साफ करने के लिए आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ आसान से तरीकों से इन चांदी के गहनों और सिक्कों को घर पर ही साफ कर सकते हैं. यहां आपके लिए बेहत आसान से जूलरी क्लीनिंग टिप्स दिए गए हैं.

चांदी के गहने साफ करने के टिप्स

बेकिंग सोडा

स्टरलिंग सिल्वर यानी सिल्वर के साथ तांबा या किसी और धातू की मिलावट वाले गहने साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. यह पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा ना हो इस बात का ध्यान रखें. चांदी के गहनों पर इस पेस्ट को लगाएं और फिर कुछ देर रखा रहने दें. इसके बाद कपड़े से चांदी को साफ करें. बेकिंग सोडा के साथ-साथ कालापन भी चांदी से हटने लगेगा.

डिश शॉप

बर्तन धोने वाले साबुन से चांदी को चमकाने के लिए सबसे पहले एक कप में हल्का गर्म पानी ले लें. इसमें डिश शॉप यानी बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप की कुछ बूंदे मिलाकर चांदी डुबाकर रख दें. चांदी को कुछ देर डुबाए रखने के बाद कोई टूथब्रश लेकर हल्के हाथ से चांदी पर जमी काली टार्निश छुड़ाने की कोशश करें. फिर हल्के गर्म पानी से धोएं और आखिर में इसे पेपर या किसी कपड़े पर रखकर सुखा लें.

टूथपेस्ट

किसी भी टूथपेस्ट को चांदी के गहनों पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रख दें. इसके बाद मुलायम ब्रश या माइक्रोफाइबर वाले कपड़े से जूलरी साफ करें और फिर धो लें. टूथपेस्ट जूलरी पर सूखकर चिपका ना रह जाए इस बात का ध्यान रखें.

सिरका

सफेद सिरका या वाइट विनेगर से भी स्टरलिंग चांदी को साफ किया जा सकता है. एक बर्तन में पानी भरकर उसमें विनेगर मिला लें. अब इसमें चांदी को लगभग 3 घंटों तक डुबाकर रखने के बाद धो लें. आपको चांदी में पहले जैसे चमक नजर आने लगेगी.

केचप

अगर आप सोशल मीडिया हैक्स देखते हैं तो केचप का नाम सुनकर आपको हैरानी नहीं हुई होगी. गहने हों या चांदी के सिक्के और बर्तन लाल केचप से कमाल की सफाई हो सकती है. इसके इस्तेमाल के लिए केचप को चांदी पर लगाकर तकरीबन 15 मिनट रखें और फिर किसी मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से रगड़ते हुए छुड़ा लें. इससे चांदी का कालापन छूटने लगेगा.