उमरान मलिक ने 3 गेंदों पर बदल दिया मैच का रुख, करियर के दूसरे ही मैच में बने हीरो

भारत VS आयरलैंड: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमरान मलिक को कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी कराई, जिस समय उमरान गेंदबाजी करने आए उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. कप्तान हार्दिक ने युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया और आखिरी ओवर गेंदबाजी करने के लिए दी. उमरान ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और दूसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के हीरो बनकर सामने आए.
आखिरी ओवर का ऱोमांच
 उमरान की पहली गेंद पर बल्लेबाज मार्क अडायर रन नहीं बना सके. उमरान की यह गेंद 142 kmph की रफ्तार लिए हुए थे. अब आयरलैंड के 5 गेंद पर 17 रन जरूरत थी.
दूसरी गेंद पर उमरान की नो बॉल रही
 दबाव के कारण उमरान की दूसरी गेंद नो बॉल रही. तेज गेंदबाज की यह गेंद भी 142 kmph की रफ्तार की थी. अभी भी आयरलैंड को 5 गेंद पर 16 रन चाहिए थे.
दूसरी गेंद पर मार्क अडायर ने चौका जमाकर मैच के रोमांच को चरम पर लाकर रख दिया था. उमरान की यह गेंद 144kph की रफ्तार की फुल लेंथ थी जिसपर अडायर ने चौका जमा दिया था. अब आयरलैंड को 4 गेंद पर 12 रन चाहिए थे.
तीसरी गेंद पर भी चौका
 एक बार फिर बल्लेबाज अडायर ने उमरान की गेंद पर चौका जमाकर भारत के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिेए थे. यहां से लग रहा था कि आयरलैंड मैच का पासा पलट देगा. उमरान की तीसरी गेंद 145 kmph की रफ्तार वाली थी.
आयलैंड को अब 3 गेंद पर चाहिए थे 8 रन
 अब आयरलैंड जीत के सपने देखने लगा था. लेकिन उमरान ने खुद पर भरोसा रखा और चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन देकर मैच को रोमांच के चरम सीमा पर पहुंचा दिया. उमरान की चौथी गेंद स्पीडोमीटर पर 144kmph की रफ्तार की मापी गई थी. अब 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन
उमरान की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बन सका, जिससे आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. हर किसी की नजर उमरान पर थी. फैन्स एक टक से उमरान की ओर देख रहे थे. ऐसे में आखिरी गेंद उमरान ने 142 kmph की रफ्तार के साथ फेंकी, जिसपर बल्लेबाज मार्क अडायर केवल 1 रन ही बना सके और आखिर में भारत यह मैच 4 रन से जीतने में सफल रहा. जैसे ही भारत को जीत मिली एक बार फिर उमरान ने आसमान की ओर देखकर फ्लाइंग किस करते दिखे तो वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी राहत की सांस ली.
जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की, दूसरे टी-20 में कमाल करने वाले दीपक हूडा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
बता दें कि मैच में टकर के रूप में उमरान ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया. दूसरे टी-20 में उमरान ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.

स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयलैंड को अब 3 गेंद पर चाहिए थे 8 रन

भारत VS आयरलैंड: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमरान मलिक को कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी कराई, जिस समय उमरान गेंदबाजी करने आए उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. कप्तान हार्दिक ने युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया और आखिरी ओवर गेंदबाजी करने के लिए दी. उमरान ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और दूसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के हीरो बनकर सामने आए.
आखिरी ओवर का ऱोमांच
 उमरान की पहली गेंद पर बल्लेबाज मार्क अडायर रन नहीं बना सके. उमरान की यह गेंद 142 kmph की रफ्तार लिए हुए थे. अब आयरलैंड के 5 गेंद पर 17 रन जरूरत थी.
दूसरी गेंद पर उमरान की नो बॉल रही
 दबाव के कारण उमरान की दूसरी गेंद नो बॉल रही. तेज गेंदबाज की यह गेंद भी 142 kmph की रफ्तार की थी. अभी भी आयरलैंड को 5 गेंद पर 16 रन चाहिए थे.
दूसरी गेंद पर मार्क अडायर ने चौका जमाकर मैच के रोमांच को चरम पर लाकर रख दिया था. उमरान की यह गेंद 144kph की रफ्तार की फुल लेंथ थी जिसपर अडायर ने चौका जमा दिया था. अब आयरलैंड को 4 गेंद पर 12 रन चाहिए थे.
तीसरी गेंद पर भी चौका
 एक बार फिर बल्लेबाज अडायर ने उमरान की गेंद पर चौका जमाकर भारत के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिेए थे. यहां से लग रहा था कि आयरलैंड मैच का पासा पलट देगा. उमरान की तीसरी गेंद 145 kmph की रफ्तार वाली थी.
आयलैंड को अब 3 गेंद पर चाहिए थे 8 रन
 अब आयरलैंड जीत के सपने देखने लगा था. लेकिन उमरान ने खुद पर भरोसा रखा और चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन देकर मैच को रोमांच के चरम सीमा पर पहुंचा दिया. उमरान की चौथी गेंद स्पीडोमीटर पर 144kmph की रफ्तार की मापी गई थी. अब 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन
उमरान की पांचवीं गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बन सका, जिससे आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. हर किसी की नजर उमरान पर थी. फैन्स एक टक से उमरान की ओर देख रहे थे. ऐसे में आखिरी गेंद उमरान ने 142 kmph की रफ्तार के साथ फेंकी, जिसपर बल्लेबाज मार्क अडायर केवल 1 रन ही बना सके और आखिर में भारत यह मैच 4 रन से जीतने में सफल रहा. जैसे ही भारत को जीत मिली एक बार फिर उमरान ने आसमान की ओर देखकर फ्लाइंग किस करते दिखे तो वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी राहत की सांस ली.
जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की, दूसरे टी-20 में कमाल करने वाले दीपक हूडा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
बता दें कि मैच में टकर के रूप में उमरान ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया. दूसरे टी-20 में उमरान ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.