विराट कोहली आए आक्रामक अंदाज में, अभ्यास के दौरान दिए सकारात्मक संकेत

भारतीय टीम एशिया कप के लिए UAE पहुंच चुकी है. सबकी निगाहें एक लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने जा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली होने वाली है. रनों के मामले में कोहली पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं. कोहली को आगामी टूर्नामेंट से पहले एक बार फिर तरोताजा होने के लिए आराम दिया गया था. वो हाल में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ नहीं थे.
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिसमें नेट सेशन के दौरान कोहली स्पिनरों पर हावी होकर लंबे लंबे शॉट लगाते नजर आए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली को रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के खिलाफ नेट्स पर खेलते देखा जा सकता है.
इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में कोहली ने नेट्स पर समय बिताया.भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी. 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ इस स्टेडियम में भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया इसका हिसाब भी बराबर करना चाहेगी.
हालांकि दोनों की टीमों के गेंदबाजी अटैक में कमजोरी आई है. जहां भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल नहीं है, जबकि पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी चोट के कारण नहीं मौजूद हैं.

स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम एशिया कप के लिए UAE पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम एशिया कप के लिए UAE पहुंच चुकी है. सबकी निगाहें एक लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने जा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली होने वाली है. रनों के मामले में कोहली पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं. कोहली को आगामी टूर्नामेंट से पहले एक बार फिर तरोताजा होने के लिए आराम दिया गया था. वो हाल में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ नहीं थे.
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिसमें नेट सेशन के दौरान कोहली स्पिनरों पर हावी होकर लंबे लंबे शॉट लगाते नजर आए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली को रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के खिलाफ नेट्स पर खेलते देखा जा सकता है.
इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में कोहली ने नेट्स पर समय बिताया.भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी. 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ इस स्टेडियम में भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया इसका हिसाब भी बराबर करना चाहेगी.
हालांकि दोनों की टीमों के गेंदबाजी अटैक में कमजोरी आई है. जहां भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल नहीं है, जबकि पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी चोट के कारण नहीं मौजूद हैं.