हजारों का ड्रोन कारोबार 'भारत में वैश्विक ड्रोन हब बनने की है क्षमता'- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव-भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया। भारत ड्रोन महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम है और 27-28 मई को आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप आदि सहित 1600 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिए।
2026 तक ड्रोन उद्योग 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंच जाएगा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम। सिंधिया दिल्ली में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 के दौरान कहा- अनुमान है कि वर्ष 2026 तक ड्रोन उद्योग 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंच जाएगा। आज, भारत में 270 ड्रोन स्टार्टअप है।
भारत में ड्रोन तकनीक को लेकर देखा जा रहा है उत्साह
भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने कहा -भारत में ड्रोन तकनीक को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है वह अद्भुत है। यह भारत में रोजगार सृजन के उभरते हुए क्षेत्र की संभावनाओं की ओर संकेत करता है।
रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का बढ़ेगा उपयोग- पीएम मोदी
दिल्ली में 2 दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने कहा -प्रौद्योगिकी ने सरकारी योजनाओं के अंतिम-मील वितरण को सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा।
'2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण'
पहले की सरकारों के समय तकनीक को समस्या का हिस्सा समझा गया, उसको गरीब विरोधी साबित करने की कोशिशें हुईं। इस कारण 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब, वंचितों, मिडिल क्लास को हुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हर महीने ड्रोन द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हर महीने मैं सरकारी अधिकारियों के साथ प्रगति बैठक आयोजित करता हूं और ड्रोन की मदद से देश के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं।
मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था- पीएम मोदी
जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह ज़रूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2026 तक ड्रोन उद्योग 15
  • 000 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंच जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव-भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया। भारत ड्रोन महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम है और 27-28 मई को आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप आदि सहित 1600 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिए।
2026 तक ड्रोन उद्योग 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंच जाएगा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम। सिंधिया दिल्ली में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 के दौरान कहा- अनुमान है कि वर्ष 2026 तक ड्रोन उद्योग 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंच जाएगा। आज, भारत में 270 ड्रोन स्टार्टअप है।
भारत में ड्रोन तकनीक को लेकर देखा जा रहा है उत्साह
भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने कहा -भारत में ड्रोन तकनीक को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है वह अद्भुत है। यह भारत में रोजगार सृजन के उभरते हुए क्षेत्र की संभावनाओं की ओर संकेत करता है।
रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का बढ़ेगा उपयोग- पीएम मोदी
दिल्ली में 2 दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी ने कहा -प्रौद्योगिकी ने सरकारी योजनाओं के अंतिम-मील वितरण को सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन में ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा।
'2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण'
पहले की सरकारों के समय तकनीक को समस्या का हिस्सा समझा गया, उसको गरीब विरोधी साबित करने की कोशिशें हुईं। इस कारण 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब, वंचितों, मिडिल क्लास को हुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हर महीने ड्रोन द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हर महीने मैं सरकारी अधिकारियों के साथ प्रगति बैठक आयोजित करता हूं और ड्रोन की मदद से देश के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं।
मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था- पीएम मोदी
जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। तो मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो यह ज़रूरी नहीं है कि मैं बता दूं कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है।

ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्यों का होता है निरीक्षण
दिल्ली में 2-दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में पीएम मोदी कहते हैं, मैं ड्रोन की मदद से देश भर में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करता हूं।
टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Masses को करा रहे हैं उपलब्ध- PM
पहले के समय में टेक्नोलॉजी और उससे हुए Invention, Elite Class के लिए माने जाते थे। आज हम टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Masses को उपलब्ध करा रहे हैं: PM
गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है- PM
ड्रोन टेक्नोलॉजी कैसे एक बड़ी क्रांति का आधार बन रही है, इसका एक उदाहरण पीएम स्वामित्व योजना भी है। इस योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है, डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं: PM
आज देश ने UPI फ्रेमवर्क डवलप किया है- PM
आज देश ने जो Robust, UPI फ्रेमवर्क डवलप किया है, उसकी मदद से लाखों करोड़ रुपए गरीब के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो रहे हैं। महिलाओं को, किसानों को, विद्यार्थियों को अब सीधे सरकार से मदद मिल रही है: PM
टेक्नोलॉजी ने last mile delivery को सुनिश्चित करने में की मदद
टेक्नोलॉजी ने last mile delivery को सुनिश्चित करने में, saturation के विजन को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है। और मैं जानता हूं कि हम इसी गति से आगे बढ़कर अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं: PM
ease of doing business को हमने प्राथमिकता बनाया- PM
8 वर्ष पहले यही वो समय था, जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की शुरुआत की थी। Minimum government, maximum governance के रास्ते पर चलते हुए, ease of living, ease of doing business को हमने प्राथमिकता बनाया: PM इस वाली न्यूज़ को लीजिएगा