मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांपने लगी ज़मीन, भारत में एक बार फिर आये भूकंप के झटके, भूकम्प की तीव्रता 4.1 मापी गई

छत्तीसगढ़ क अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह करीब 10:30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर अपने- अपने घरों से बाहर निकले गए, डर और भय का माहौल था। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

स्टोरी हाइलाइट्स
  • Earthquake in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ क अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह करीब 10:30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर अपने- अपने घरों से बाहर निकले गए, डर और भय का माहौल था। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।



वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि ग्वालियर में 28 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह 10:31 बजे आईएसटी।
जानकारी के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। फिलहाल किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके पहले भी 14.10.2022 दिन शुक्रवार को ही अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
आज आए भूकंप का केंद्र भी अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई जा रही है