यारों के साथ ये टेस्टी स्नैक्स खाने से हर टुकड़े में आएगा लाजवाब स्वाद

दोस्तों के साथ हैंग-आउट और पार्टी करने का कोई एक दिन नहीं होता, जहां और जब चार दोस्त मिल जाएं तो वहीं पार्टी हो जाती है. लेकिन, इसी दोस्ती यारी को सेलिब्रेट करने के लिए आज यानी 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों के साथ बढ़िया गेट टू गेदर प्लान करने का विचार कर रहे हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो आप घर पर उन्हें पार्टी दे सकते हैं. आप सोच रहें होंगे कि पार्टी में मैन्यू क्या होना चाहिए, तो चलिए हम आपको बताते हैं 6 स्नैक्स जो आप अपनी फ्रेंडशिप डे पार्टी में बना सकते हैं.

happy international day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज यानी 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.

दोस्तों के साथ हैंग-आउट और पार्टी करने का कोई एक दिन नहीं होता, जहां और जब चार दोस्त मिल जाएं तो वहीं पार्टी हो जाती है. लेकिन, इसी दोस्ती यारी को सेलिब्रेट करने के लिए आज यानी 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों के साथ बढ़िया गेट टू गेदर प्लान करने का विचार कर रहे हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो आप घर पर उन्हें पार्टी दे सकते हैं. आप सोच रहें होंगे कि पार्टी में मैन्यू क्या होना चाहिए, तो चलिए हम आपको बताते हैं 6 स्नैक्स जो आप अपनी फ्रेंडशिप डे पार्टी में बना सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे के लिए स्नैक्स

मार्गेरिटा पिज्जा

दोस्तों के साथ पिज्जा पार्टी की बात ही कुछ और होती है. लेकिन, इस बार आप दोस्तों के साथ मिलकर घर पर पिज्जा बना सकते हैं. आप मार्गेरिटा पिज्जा बेक करें. इसके लिए आपको बस पिज्जा या पास्ता सॉस, बेसिल के कुछ पत्ते और ढेर सारा चीज चाहिए होगा.

फ्रेंच फ्राइज

फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स के साथ फ्रेंच फ्राइज बनाना या मंगाना एक अच्छा विचार है. गर्मागर्म और क्रिस्पी फ्राइज को पेरी-पेरी मिक्स और डिप के साथ सर्व किया जाता सकता है.

पुदीना चिकन बाइट

यह स्वादिष्ट नाश्ता किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए छोटी सी रोटी बनाए. उसके ऊपर मिंट वाला बोनलेस चिकन और ऊपर आधा उबला हुआ अंडा लगाकर सर्व किया जाता है.

चिकन नगेट्स

घर पर क्रिस्पी चिकन नगेट्स बनाने के लिए बोनलेस चिकन को कॉर्नफ्लोर में डिप करें और इस स्नैक को पकाएं. आप इसे अलग-अलग डिप्स के साथ सर्व कर सकते हैं.

फिश फिंगर्स

एक अन्य फिंगर फूड जो बेहद स्वादिष्ट है और एक परफेक्ट पार्टी स्नैक होता है, वह है फिश फिंगर्स. मछली के टुकड़े को कॉर्नफ्लोर के बैटर में लपेटकर डीप फ्राई करें और इसे किसी भी चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

डिमसम

दोस्तों के साथ डिमसम या मोमोज पार्टी एकदम सस्ती, सुंदर और मजेदार ट्रीट है और आप इसमें कई तरह की वैराइटी ट्राई कर सकते हैं. जैसे, मोमोज पिज्जा, तंदुरी डिमसम आदि.